Haryana
- -राजगढ़ के अस्पताल को ईसीएचएस पैनल में रखवाने के लिए मांगे पैसे
- -दूसरा आरोपितह हिसार निवासी को दिल्ली से गिरफ्तार किया
Haryana : बाढड़ा/चरखी दादरी। सीबीआई पंचकूला की टीम ने चांदवास गांव में एक रिटायर्ड कर्नल के आवास पर छापा मारकर 22 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उनके दूसरे साथी हिसार निवासी एक व्यक्ति को दिल्ली से पकड़ा गया है। सीबीआई टीम दोनों को लेकर पंचकूला रवाना हो गई है। दोनों को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा, लेकिन सीबीआई टीम ने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। राजगढ़ के अस्पताल संचालक को ईसीएचएस पैनल से बाहर करवाने को लेकर पैसे कर्नल ने पैसे मांगे थे। राजस्थान के राजगढ़ निवासी महता मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल के संचालक ने सीबीआई पंचकूला को शिकायत देकर अस्पताल को ईसीएचएस पैनल से बाहर करने की चेतावनी दी थी। ईसीएचएस पैनल में रखने के लिए 22 लाख देने तय हुए थे। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने चिकित्सक को साथ लेकर 22 लाख रुपये को पाऊडर लगाकर रिटार्यड कर्नल से संपर्क करवाकर भेज दिया। रात्रि लगभग एक बजे जैसे ही चिकित्सक ने चांदवास गांव में रिटायर्ड कर्नल को 22 लाख दिए। सीबीआई टीम ने उसे पकड़ लिया।
2017 में हुए थे सेवानिवृत्त
कर्नल अमरजीत सिंह 2017 में भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद बाढड़ा में सीडीएस कैंटीन में प्रबंधक के तौर पर कार्य किया है। इसके बाद राजगढ़ में सीएसडी कैंटिन में प्रबंधक के तौर पर कार्य किया। जहां से लगभग छह माह पूर्व ही सेवा छोड़ी थी। उनके एक पुत्र व दो पुत्री हैं। उनके पुत्र नेवी में लेफ्टीनेंट के तौर सेवारत हैं। उनकी एक बेटी चिकित्सक हैं।
https://vartahr.com/haryana-cbi-raid…be-of-rs-22-lakh/