Pahalgam Attack
- -पहलगाम नरसंहार : विदेश मंत्रालय की कड़ी चेतावनी
- -भारतीय नागरिकों को भी पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह
- -जो भारतीय अभी नागरिक पाकिस्तान में हैं, वे भी जल्द वापस लौटें
Pahalgam Attack : नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर इस्लामाबाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद कर दिए गए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा भी केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि जो भी पाकिस्तानी नागरिक अभी भारत में हैं, उन्हें अब बदली हुई वीजा शर्तों के अनुसार अपने वीजा की अवधि खत्म होने से पहले भारत छोड़ना होगा। विदेश मंत्रालय ने कहा, भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है। जो भारतीय नागरिक इस समय पाकिस्तान में हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है।
ये कड़े कदम उठाए
भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को और कम कर दिया है और कई कड़े कदम उठाए हैं। इनमें पाकिस्तानी सेना अधिकारियों को भारत से निकालने का आदेश, 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी सीमा चौकी को बंद करना भी शामिल हैं। यह सारे फैसले पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक में लिए गए।
https://vartahr.com/pahalgam-attack-…-valid-from-29th/