• Sat. Apr 19th, 2025

Delhi : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में ऑपरेशन के लिए 50 रोगियों का चयन

Byadmin

Apr 17, 2025

Delhi

  • -समाजसेवी उषा चेतन के जन्म दिवस पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया
  • -170 से अधिक मरीजों की ओपीडी, सात मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग की गई
  • -विकसित भारत-स्वस्थ भारत मिशन को समर्पित है बीपीएमएस : राजेश चेतन

Delhi : नई दिल्ली। सनातनी संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के 26 वें निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर में भारी संख्या में मरीज उमड़े। 170 से अधिक मरीजों की ओपीडी हुई। कैंसर के सात मरीजों की निःशुल्क स्क्रीनिंग हुई। यह शिविर विख्यात समाज सेवी बैकुंठवासी उषा चेतन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ। शिविर में आंखों की जांच के बाद मोतियाबिंद का लैंस वाला आपरेशन निःशुल्क करने के लिए 50 से अधिक मरीजों का चयन किया गया। ये आपरेशन गुरुग्राम में किए जाएंगे। मरीजों को भिवानी से गुरुग्राम ले जाने एवं वापस लाने तथा दवाओं का सारा खर्च बीपीएमएस द्वारा वहन किया जाएगा।

संस्था रूरतमंदों की सेवा में तत्पर

समाजसेवी उषा चेतन ने समस्त जीवन मरीजों, गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा में ही बिताया था। शिविर की शुरुआत से पूर्व उषा चेतन के चित्र पर पुष्पांजलि देकर उनके संकल्पों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। उच्च स्तरीय निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, सतत देखभाल, मानवीय भावनाओं को सत्कार देने के संस्कार और जरूरतमंदों के साथ आत्मीय रिश्ता कायम करने की परंपरा ने बीपीएमस के शिविरों को पूरे क्षेत्र में ख्याति दिलाई है। बीपीएमएस के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि उनकी संस्था प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को यह शिविर लगाती है। इस अवसर पर राजेश चेतन, संजय गुप्ता, विनय सिंघल, कांता बजाज, डा. बुद्धदेव आर्य, शिवराज भारद्वाज, राष्ट्रपति अवार्डी अशोक भारद्वाज व क्षेत्र के कई अन्य गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे।

https://vartahr.com/delhi-50-patient…eye-checkup-camp/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *