• Sat. Apr 19th, 2025

Trade war : ड्रैगन का ट्रंप को जवाब, यूएस पर टैरिफ बढ़ाकर 84% किया

Trade war

  • ट्रैड वार : चीन बोला, हम झुकेंगे नहीं, अंत तक लड़ेंगे
  • अमेरिकी कंपनियों के व्यापार पर अधिक प्रतिबंध लगाएंगे
  • अमेरिका सामान चीन में महंगा होगा, निर्यात में कमी आएगी
  • अब चीनी उपभोक्ता अन्य विकल्प तलाशने पर होंगे मजबूर
  •  एक दिन पहले ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया था
  •  ईयू ने भी अमेरिका पर लगाया 25% जवाबी टैरिफ
  • अंडा, बादाम और सोयाबीन होगा महंगा

Trade war : बीजिंग/वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी शुल्क के बाद दुनिया में ट्रेड वार शुरू हो चुका है। बुधवार को चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिका से आयातित उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया। यह बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा। इसके साथ ही चीन ने अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापार युद्ध में ‘अंत तक लड़ने’ की बात कही। चीन ने कहा कि ट्रंप घमंडी हैं, हम झुकेंगे नहीं, पूरी क्षमता के साथ अंत तक लड़ेंगे। चीन के इस कदम से अमेरिका सामान चीन में महंगा हो जाएगा। इससे निर्यात में कमी आएगी और चीनी उपभोक्ताओं को अन्य विकल्प तलाशने पर मजबूर होना होगा। पिछले सप्ताह चीन ने कहा था कि वह सभी अमेरिकी सामान पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका को होने वाले चीन के निर्यात पर 104 प्रतिशत शुल्क के लागू होने के बाद चीन ने यह कदम उठाया है। बीजिंग ने कहा कि वह विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अमेरिका के खिलाफ एक और मुकदमा शुरू कर रहे हैं और चीनी कंपनियों के साथ अमेरिकी कंपनियों के व्यापार पर अधिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

ईयू ने भी अमेरिका पर दबाव बढ़ाया

यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने भी बुधवार को ट्रम्प के टैरिफ पर पलटवार करते हुए कई अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 25% तक टैरिफ लगाने को मंजूरी दे दी है। ईयू इसके जरिए अमेरिकी पर समझौते का दबाव बनाना चाहता है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ईयू की लिस्ट में सोयाबीन, मांस, अण्डा, बादाम, लोहा, स्टील, कपड़ा, तम्बाकू और आइसक्रीम समेत कई अमेरिकी प्रोडक्ट्स को टारगेट किया है।

अमेरिका में चीनी सामान दोगुने से ज्यादा महंगा

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि उसने 12 अमेरिकी कंपनियों को एक्सपोर्ट कंट्रोल लिस्ट में डाला है। इससे पहले 6 कंपनियों को ‘गैर भरोसेमंद’ की लिस्ट में डाला था। वहीं, अमेरिका का चीन पर लगाया 104% टैरिफ आज से लागू हो गया है। इसका मतलब है कि अब से अमेरिका पहुंचने वाले चीनी सामान दोगुने दाम से भी ज्यादा कीमत पर बिकेंगे। चीन ने कहा, यदि अमेरिका अपने आर्थिक और व्यापार प्रतिबंधों को और बढ़ाने पर जोर देता है, तो चीन के पास जरूरी जवाबी उपाय करने और अंत तक लड़ने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और पर्याप्त साधन हैं।’
समानता का रवैया अपनाए अमेरिका
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, ‘अगर अमेरिका वास्तव में बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करना चाहता है, तो उसे समानता, सम्मान और पारस्परिक लाभ का रवैया अपनाना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *