• Thu. Dec 26th, 2024

Faridabad News  : अब फरीदाबाद में स्कूली बच्चों से भरी वैन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग  

Faridabad News

  • बाल बाल बची स्कूली बच्चों की जान, सभी बच्चे सुरक्षित
  • फरीदाबाद के आईएमटी चौक पर हुआ हादसा
  • स्कूली वैन में पांच बच्चे सवार थे

 

Faridabad News
Faridabad News आगे से जली स्कूल वैन।

Faridabad News : फरीदाबाद में शुक्रवार को सुबह स्कूली वैन में सवार होकर स्कूल जा रहे बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो तो होते टल गया। बता दें की फरीदाबाद के आईएमटी चौक पर स्कूली वैन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में चालक की सूझबूझ के चलते सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। स्कूली बच्चों को स्कूल छोड़ने ले जा रही एक वैन में आग लग गई। चालक विक्की ने बताया कि वह चंदावली से अपनी स्कूली वैन में पांच बच्चों को भरकर फरीदाबाद स्थित विश्व भारती स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहा था , जैसे ही उसकी वैन आईएमटी में पहुंची की तभी अचानक से वैन में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं उठने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही उसने वैन रोक दी और बच्चों को सबसे पहले वैन से बाहर निकाला फिर धूल मिट्टी डालकर वैन में लगी आग पर काबू पाया। विक्की ने बताया कि समय रहते शॉर्ट सर्किट का पता चल गया जिसके चलते उसे पर समय रहते ही को वैन से बाहर लिया लिया था यदि इस शॉर्ट सर्किट का समय रहते पता नहीं चलता तो वैन में आग लग सकती थी और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

https://vartahr.com/faridabad-news/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *