lood Donate
- -एसआरके स्किल सेंटर गन्नौर में लगाया रक्तदान शिविर
- -एएसआई कृष्ण कुमार और समाजसेवी सुनील लाम्बू मुख्यअतिथि रहे
Blood Donate : गन्नाैर। एसआरके स्किल सेंटर गन्नौर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सेंट संचालक जोगिंदर राजपूत ने स्वयं रक्तदान करके किया। शिविर में कुल 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर एएसआई कृष्ण कुमार और समाजसेवी सुनील लाम्बू मुख्यअतिथि रहे। जोगिंदर राजपूत ने शिविर में आए सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, रक्तदान से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह हमारे समाज में एक सशक्त योगदान है। रक्तदान शिविर की सफलता में रोटरी ब्लड बैंक की टीम ने अहम भूमिका निभाई। शिविर में जनहित फाउंडेशन से नरेंद्र हुड्डा, सुरेश चौहान, राजेश चौहान, पूनम, स्वाति, एसआरके कंप्यूटर सेंटर से अंजलि, लतिक्षा, रितु, प्रियंका, शुभम और अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://vartahr.com/blood-donation-7…cted-at-the-camp/