Bhim Rao Ambedkar
- -हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन की बैठक में मंथन
- -14 अप्रैल भव्य आयोजन किया जाएगा, प्रदेशभर से लोग भाग लेंगे
- -प्रसिद्ध गायकों द्वारा भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
- -श्रद्धालुओं के लिए देसी घी के विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा
Bhim Rao Ambedkar : रोहतक। हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन, नेहरू कॉलोनी, रोहतक में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अनिल मेहरा ने की, जिसमें हरियाणा के विभिन्न गांवों और शहरों से समाज के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में भारत रत्न, संविधान निर्माता, गरीबों के मसीहा, नारी मुक्ति के प्रेरणास्रोत, और समानता के प्रबल समर्थक डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने पर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर 14अप्रैल 2025 को एक भव्य आयोजन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कुलदीप राठी ने बाबा साहेब के विचारों और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि इस समारोह के दौरान उनके जीवन पर एक प्रमुख व्याख्यान रखा जाएगा, साथ ही प्रसिद्ध गायकों द्वारा भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं के लिए देसी घी के विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में यह भी चर्चा
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि अंबेडकर भवन के उत्थान हेतु सौर ऊर्जा पैनल और पेंटिंग कार्य करवाया गया है, लेकिन भवन के खातों में पर्याप्त धनराशि न होने के कारण इस कार्य को पूरा करने के लिए संस्था से ऋण लेने का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया कि भवन की आय होते ही संस्था को राशि लौटा दी जाएगी। इसके साथ ही, असामाजिक तत्वों द्वारा भवन के शीशे तोडऩे की घटना की कड़ी निंदा की गई और शीघ्र ही इनकी मरम्मत करवाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह बैठक बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और समाज को समानता एवं न्याय की दिशा में एकजुट करने के संकल्प के साथ संपन्न हुई।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन के प्रधान डॉ. अनिल मेहरा, उपप्रधान कृष्ण मुंडे, महासचिव कुलदीप राठी, कोषाध्यक्ष अनिल मेहरा, पवन कुमार सुतवाल, शकुन्तला सम्भरवाल, वजीर सिंह, भोला, ऋषि राज निनानिया, अशोक कुमार, सुशील सुतवाल, राजीव सुतवाल, नीलम, डॉं. फूल कुमार मुवाल, आशुतोष नरवाल, बलवान रंगा, सागर मुराल, राजकुमार रंगा, सतबीर सिंह, आजाद सिंह, कृष्ण, अरूण कालियां, संदीप, हरिओम राठी, सुनील मेहरा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।