Haryana Budget
- – बीएसी की बैठक में फैसला, 28 मार्च तक चल सकता है सत्र
- – स्पीकर कल्याण बोले, सभी दल तैयारी के साथ सत्र में लें भाग
- – सदन प्रदेश के विकास पर गंभीरता से चर्चा करेगा
Haryana Budget : चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च शुक्रवार से शुरू हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसे 28 मार्च तक बढ़ाया जा सकता है। होली के बाद 17 मार्च को सीएम नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। इसमें प्रदेशवाशियों को बड़ी राहतें मिलने की उम्मीद है। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) ने यह सिफारिश की है। हालांकि समिति की रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय सदन में लिया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से विधान सभा सचिवालय को भेजे गए कार्यक्रम में 25 मार्च तक बजट सत्र को संचालित करने की बात कही गई थी, बीएसी की बैठक में सत्र को बढ़ाने की मांग की गई। इसे 28 मार्च तक बढ़या जा सकता है। इस समिति में सर्वसहमति बन गई है। बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। 17 मार्च को बजट पेश किया जाएग।
https://vartahr.com/haryana-budget-b…e-budget-on-17th/