Haryama Board
- स्कूलों को 10 मार्च तक अपडेट करनी होगी स्टाफ स्टेटमेंट
- शिक्षा बोर्ड के सचिव चोपड़ा बोले, वेबसाइट का लिंक लाइव
- अंकन कार्य के लिए जल्द लगेंगे ड्यूटियां
Haryama Board : भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा रही 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का जल्द अंकन (मार्किंग) करवाया जाएगा। इसे लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने कहा कि वर्तमान में आयोजित करवाई जा रही सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की फरवरी/मार्च परीक्षा के अंकन कार्य के लिए निकट भविष्य ड्यूटियां लगाई जानी हैं। सभी राजकीय व अराजकीय विद्यालयों के मुखिया स्टाफ स्टेटमेंट अपडेट करें, ताकि अंकन कार्य के लिए स्टाफ की ड्यूटी सही समय पर लग सके और समय पर रिजल्ट दिया जा सके। स्टाफ स्टेटमेंट अपडेट करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट लिंक सोमवार से लाईव कर दिया गया है।
दस मार्च तक डाटा संशोधित करें
सभी विद्यालय 10 मार्च, 2025 तक स्टाफ स्टेटमेंट का डाटा संशोधित/अपडेट करना सुनिश्चत करें। पूर्व में राजकीय व अराजकीय विद्यालयों द्वारा जो स्टाफ स्टेटमेंट भरी थी, यदि विद्यालय में कार्यरत किसी अध्यापक, प्राध्यापक व प्रधानाचार्य के विवरणों में जैसे- किसी प्रकार के अवकाश या सेवानिवृत्त अथवा स्थानान्तरण हुआ है, मोबाइल नम्बर में कोई संशोधन है या अन्य कोई कारण है तो उसे भी बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर समय रहते अपडेट करना सुनिश्चित करें।