• Mon. Mar 10th, 2025

10th-12th Paper Leak : एक्शन में सरकार, 4 डीएसपी और 3 एसएचओ सहित 25 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सस्पेंड

10th-12th Paper Leak

  • -मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ा एक्शन
  • -पांच परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज
  • -4 बाहरी लोग और 8 विधार्थियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज
  • -दो सेंटर सुपरवाइजर भी सस्पेंड, डीसी और एसपी को जारी किए निर्देश

10th-12th Paper Leak : चंडीगढ़। प्रदेश सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 10वीं-12वीं परीक्षा में पेपर लीक के मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए 4 डीएसपी और 3 एसएचओ सहित 25 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में दोषी पाए गए 5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा 4 सरकारी पर्यवेक्षकों औटर सुपरवाइजरों को भी सस्पेंड किया गया है। 4 बाहरी लोगों और 8 छात्रों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कहा कि सरकारी स्कूलों के चार परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) और प्राइवेट स्कूल की एक परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीएम ने परीक्षा केंद्रों से पेपर आउट होने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

प्रदेश सरकार ने ये आदेश जारी किए...
प्रदेश सरकार ने ये आदेश जारी किए…

डीसी/एसपी कोताही न बरतें

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में अभी जांच जारी है। सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को कड़े आदेश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के पास कोई व्यक्ति न जाने पाए और 500 मीटर की दूरी से बाहर रहें। इस सम्बन्ध में अगर प्रदेश में कहीं पर भी शिकायत आती है तो संबंधित जिला प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा।

यह था मामला

बता दें कि गुरुवार को 12वीं बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर था। मगर, वह करीब 15–20 मिनट में ही नूंह और पलवल से आउट हो गया था। इसके बाद शुक्रवार को 10वीं का गणित का पेपर हुआ। वह भी कुछ ही देर में नूंह और झज्जर से आउट हो गया। इसके अलावा नूंह में लोग छतों–दीवारों पर चढ़कर अंदर पर्चियां फेंकते हुए नजर आए। सोनीपत में तो महिला टीचर भी बच्चों के लिए पर्चियां बनाती नजर आई थी।

यह कहा था बोर्ड अध्यक्ष ने

बोर्ड अध्यक्ष अजय चोपड़ा ने बताया था कि झज्जर के डवाल स्थित राजकीय सरकारी स्कूल से गणित का पेपर आउट होने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो एक छात्र को पेपर वायरल करते हुए मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद सेंटर सुपरिंटेंडेंट को उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही पर्यवेक्षक प्रीति रानी को रिलीव कर दिया गया। प्रीति ललित कला गांव के सरकारी स्कूल में पीजीर्टी टीचर है।

https://vartahr.com/10th-12th-paper-…-3-sho-suspended/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *