• Wed. Mar 12th, 2025

Health Minister : हर भारतीय को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना प्राथमिकता : नड्डा

Health Minister

  • झज्जर में बोले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
  • देश के 200 जिलाें स्थापित होंगे कैंसर डे केयर सेंटर
  • बाढ़सा गांव राष्ट्रीय कैंसर संस्थान एम्स टू में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट, रेडियो न्यूक्लिड थेरेपी वार्ड और निःशुल्क जेनेरिक औषधालय जनता को समर्पित किए

Health Minister : चंडीगढ़। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि हर भारतीय तक विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। पहले कैंसर जैसे इलाज के लिए घर और जमीन तक बिक जाती थी। अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना और कैंसर की दवाइयों के सस्ती होने से सभी कैंसर पीड़ित इलाज करवा पा रहे हैं। जेपी नड्डा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, बाढसा झज्जर में कैंसर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। नड्डा ने एनसीआई में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट, रेडियो न्यूक्लिड थेरेपी वार्ड और निःशुल्क जेनेरिक औषधालय जनता को समर्पित किए।

कैंसर के इलाज के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं

नड्डा ने कहा कि वर्ष 1998 से पहले देश में केवल एक एम्स था। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने 16 और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अभी तक 22 एम्स बनाएं हैं। सरकार लोक हित में नीति बना रही है। डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल और वैज्ञानिक मेहनत कर रहे हैं। अब कैंसर के इलाज के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है।

कैंसर संस्थान दुनिया में पहचान

छह साल पहले शुरू किया गया यह राष्ट्रीय कैंसर संस्थान आज वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा देश के 200 जिलों में कैंसर डे-केयर सेंटर शुरू करने जा रहे हैं और तीन वर्षों में देश के हर जिले में यह सुविधा होगी। इस अवसर पर एम्स के निदेशक डॉ एन श्रीनिवासन, डीन एकेडमिक डॉ के के वर्मा, स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव जयदीप मिश्रा, देशभर के कैंसर विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और स्कॉलर मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *