Cyber Crime
- टूगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट थीम के साथ मनाया सुरक्षित इंटरनेट दिवस, डीआईओ विशाल बोले
- साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने का सुझाव
- लोगों को भी वीडियों से साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक
Cyber Crime : सोनीपत। टूगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट थीम के साथ लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल व सरल केन्द्र में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया। इस दौरान उपस्थित सीएससी संचालकों को जागरूक करते हुए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (डीआईओ) विशाल सैनी ने कहा कि बढ़ती डिजिटल गतिविधियों के साथ-साथ साइबर अपराधों में भी वृद्धि हुई है। फिशिंग, डेटा चोरी, सोशल मीडिया हैकिंग, ऑनलाइन ठगी और बैंकिंग धोखाधड़ी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में आप स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरे लोगों को भी साईबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से बचने का सबसे बेहतर तरीका सतर्कता और जागरूकता है। अगर हम छोटी-छोटी सावधानियां अपनाते हैं, तो बड़े साइबर हमलों से बच सकते हैं।
डिजिटल धोखाधड़ी से बचें
उन्होंने सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर नागरिकों को साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की अपील करते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने का सुझाव दिया। उन्होंने नागरिकों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म सुरक्षित बनाने के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य अकाउंट्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने, अनजान लिंक और संदिग्ध ईमेल पर क्लिक करने से बचने, प्रोफाइल की गोपनीयता सेटिंग अपडेट करने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी। इस दौरान सरल केन्द्र में कार्यरत कर्मचारियों और सरल केन्द्र में किसी कार्य के लिए आए लोगों को भी विडियों के माध्यम से साईबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर एडीआईओ विजय, डीएम शशिकांत कौशिक, एनआईसी से भावना व अंजलि सहित सीएससी के संचालक मौजूद रहे।