Haryana
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल ने नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा
- पार्टी विरोधी बयानबाजी का आरोप,
- विज ने बड़ौली से गैंगरेप की एफआईआर दर्ज होने के बाद इस्तीफा मांगा था
Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे तीन दिन में जवाब दायर करने के लिए कहा गया है। विज पर दिल्ली चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी बयानबाजी करने के आरोप हैं। विज ने कुछ दिन पहले सीएम नायब सैनी और बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी की थी। विज ने बड़ौली से हिमाचल में गैंगरेप की एफआईआर दर्ज होने के बाद इस्तीफा मांग लिया था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि हमारे मुख्यमंत्री, जब से सीएम बने हैं तब से उड़नखटोले पर ही हैं। इसके बाद अब अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की तरफ से उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

इसलिए लिया संज्ञान
प्रदेशाध्यक्ष बडौली ने कारण बताओ नोटिस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों का जिक्र करते हुए नोटिस जारी किया है। जिसमें सीएम और प्रदेशाधय्क्ष के विरुद्ध बयानबाजी करने के आरोप हैं, साथ ही तीन दिनों में इसका जवाब पार्टी को देने का निर्देश दिया गया है। कुल मिलाकर पूरे मामले में अब विज और पार्टी अध्यक्ष के बीच में तनातनी बढ़ जाने की आशंका बन गई है।