• Tue. Mar 11th, 2025

Naxal : मुठभेड़ में 31 नक्सली मार गिराए, दो सुरक्षाकर्मी शहीद

Naxal

  • छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
  • 650 से अधिक सुरक्षा कर्मियों ने नक्सलियों को घेरा
  • सीएम साय बोले, देश और प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा निश्िचत
  • शाह बोले, 2026 नक्सलवाद मुक्त होगा देश
  • इस साल अब तक 81 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा
  • मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक का जखीरा मिला

Naxal : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़े अभियान में सुरक्षाबलों ने रविवार को भीषण मुठभेड़ के दौरान 31 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 650 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने विभिन्न दिशाओं से इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में प्रवेश किया और 31 नक्सलियों को उनके ठिकाने पर ही ढेर कर दिया। सभी शव बरामद कर लिए हैं। मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। वहीं, मृत नक्सलियों की शिनाख्त भी की जा रही है। मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ के एक-एक जवान शहीद हुए, वहीं 2 जवान घायल भी हुए हैं जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।

इस साल 81 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 81 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 65 बस्तर संभाग में ही ढेर हुए हैं। इसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक 2024 में अलग-अलग मुठभेड़ों में जवानों ने 217 नक्सलियों को ढेर किया था।

हथियारों का जखीरा बरामद

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बस्तर फाइटर्स (राज्य पुलिस की सभी इकाइयां) के जवान शामिल थे। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, घटनास्थल से एके-47, इंसास, एसएलआर और .303 राइफलों और बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा और विस्फोटक भी जब्त किया है।’

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक राज्य को नक्सलवाद से मुक्ति मिल जाएगी। सुरक्षाबलों को इस दिशा में लगातार सफलता मिल रही है और वे लक्ष्य प्राप्ति की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, देश और राज्य से कैंसर की तरह फैले नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है। ‘हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करने तथा घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

https://vartahr.com/31-maoists-kille…led-in-encounter/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *