• Thu. Feb 6th, 2025

Weather : मौसम का गजब हाल, धूप बढ़ा रही अधिकतम पारा, शीतलहर कम कर रही है न्यूनतम तापमान

Weather

  • दिनभर जिले में निकली रही है तेज धूप, अधिकतम तापमान 23 डिग्री के पास पहुंचा
  • न्यूनतम तापमान में आ रही है गिरावट, 5.5 डिग्री से 4 डिग्री पर पहुंचा
  • मौसम विशेषज्ञों का कहना सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के आसार

Weather : सोनीपत। प्रदेश में में मौसम ने अलग रंग बिखेरे हुए हैं। दिन भर अच्छी खासी धूप निकल रही है, लेकिन शीतलहर लगातार तापमान को कम करने पर जुटी हुई है। जिले का न्यूनतम तापमान वीरवार को 4 डिग्री नोट किया गया है। न्यूनतम तापमान कम होने के कारण सुबह और शाम को ठंड का असर दिखाई दे रहा है, जबकि दिन में लगातार निकल रही धूप गर्मी का अहसास करवा रही है। दूसरी ओर मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताह के अंत तक एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके चलते कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के भी आसार जताए गए हैं।
बता दें कि मौसम में कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। दो दिनों से लगातार शीतलहर चल रही है। जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। वहीं दिनभर तेज धूप निकल रही है, जिसके कारण अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है। बुधवार की तरह ही वीरवार को भी दिनभर लोगों को गर्मी का अहसास रहा, जबकि सुबह और शाम अच्छी खासी ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

डेढ़ डिग्री कम हुआ न्यूनतम तापमान

वीरवार को लगातार दूसरे दिन भी लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ा। हालांकि धूप खिलने से लोगों को राहत मिली है। वीरवार को जिले का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले जिले का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिनभर 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलती रही।

बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखना जरूरी

सुबह शाम को ठंड और दिन में गर्मी की वजह से इस समय मौसम बुजुर्गों और बच्चों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। सुबह व रात के समय के शीतलहर चलने से लोगों को गर्म कपड़ों में दुबकना पड़ रहा है। हालांकि दिन में धूप खिलने से सर्दी से राहत मिल रही है। चिकित्सकों का मानना है कि मौसम में आया यह परिवर्तन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में लापरवाही बरतना सेहत के लिये ठीक नहीं है।

मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव

-दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सप्ताह अंत में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं। जिससे आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है।
डॉ. प्रेमदीप, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, जगदीशपुर।

https://vartahr.com/weather-the-weat…imum-temperature/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *