• Mon. Feb 24th, 2025 3:07:04 AM

Mahakumbh : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, 50 टेंट जले

Mahakumbh

  • खाना बनाते समय सिलेंडर हुआ था ब्लास्ट
  • हादसे वाले जगह पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
  • पीएम मोदी ने भी योगी से बात कर ली जानकारी
  • कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं
  • आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया

 

Mahakumbh : महाकुंभ नगर। प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को एक शिविर के पुआल में लगी आग तेजी से फैल गई। आग की चपेट में आने से करीब 50 शिविर जल गए। हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे सेक्टर 19 में आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं। इस आग में करीब 50 तंबू जलकर नष्ट हो गए। आग फैलने के दौरान कई एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट भी हुआ।” शर्मा ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जले

शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए। अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में काबू पाया। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। मेला सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है।

सीएम ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलीकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मौके का निरीक्षण किया।

पीएम मोदी ने योगी को फोन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्थिति नियंत्रण में है।

26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ

महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से हुई और यह 26 फरवरी तक चलेगा। शनिवार तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 7.72 करोड़ से अधिक लोगों ने अबतक संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। अधिकारियों ने बताया कि अकेले रविवार को ही 46.95 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

https://vartahr.com/mahakumbh-a-mass…a-50-tents-burnt/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *