• Tue. Feb 4th, 2025

firing : ईरान के सुप्रीम कोर्ट में गोली मारकर दो जजों की हत्या

firing

  • ज्यादा फांसी की सजा सुनाने के चलते ये हैंगमैन कहलाते थे
  • हमलावर ने मौके पर ही सुसाइड किया
  • सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता बोले, जजों के कमरे मंे घुस कर मारा
  • एक जज और एक बॉडीगार्ड भी घायल
  • दुनियाभर में सबसे ज्यादा फांसी की सजा देने वाला देश है ईरान

firing : दुबई। ईरान की राजधानी तेहरान में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक व्यक्ति ने दो प्रमुख कट्टरपंथी न्यायाधीशों की गोली मारकर हत्या कर दी। सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने दावा किया है कि जजों को उनके कमरों में घुसकर मारा गया है। दोनों जज नेशनल सिक्योरिटी, आतंकवाद, जासूसी के मामलों की सुनवाई कर रहे थे। दोनों पर गोली चलाने के बाद हमलावार ने खुद को भी मार दिया। एक और जज और एक बॉडीगार्ड भी घायल हुआ है। देश में न्यायपालिका पर यह दुर्लभ हमला है।

इनकी जान गई

सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने बताया कि इस गोलीबारी में न्यायाधीश मौलवी मोहम्मद मोगीसेह और न्यायाधीश अली रजिनी की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादा फांसी की सजा सुनाए जाने के चलते दोनों जजों को हैंगमैन कहा जाता था। बता दें कि ईरान दुनिया में सबसे ज्यादा फांसी की सजा देने वाले देशों में से एक है। ईरान में 2024 में 901 लोगों को मौत की सजा दी गई है। इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं। पिछले साल दिसंबर महीने के एक हफ्ते में 40 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी।

https://vartahr.com/firing-two-judge…ns-supreme-court/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *