Farmer Protest
- डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र सरकार हालात संभाल नहीं पाएगी
- पंघेर बोले, 26 जनवरी को देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान
- लोहड़ी पर कृषि पॉलिसी का ड्राफ्ट, 10 को पीएम का पुतला फूंकेंगे
- कोहाड़ बोले, कृषि मंत्री के पास किसानों से बात का समय नहीं है
Farmer Protest : खनौरी बॉर्डर। हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर 44 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर होती जा रही है। वह अब किसी से बात कर पाने में भी असमर्थ हैं। वहीं, किसानों ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि केंद्र को समय रहते किसानों के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए। अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र सरकार हालात को संभाल नहीं पाएगी। किसान नेताओं ने 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है। जल्द ही इसको लेकर प्लान बनाया जाएगा। डल्लेवाल की हालत को देखते हुए धरनास्थल पर लगातार गुरुवाणी का पाठ किया जा रहा है। बुधवार को डा. कुलदीप कौर रंधावा ने बताया कि सरदार जगजीत सिंह की सेहत बेहद नाजुक है।
लगातार कमजोर हो रहे डल्लेवाल
डा. रंधावा ने कहा, वह लगातार कमजोर होते जा रहे हैं। उनकी कमजोरी लगातार बढ़ती जा रही है। उनका बीपी लगातार घट रहा है और उनका सोडियम भी लगातार घट रहा है। क्योंकि वह कुछ भी खाना नहीं खा रहे हैं। दिन प्रतिदिन की कंडीशन खराब होती जा रही है। इस मौके पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि आज उनके सामने देश के कृषि मंत्री शिवराज चौहान के दिल्ली के किसानों से मुलाकात की वीडियो सामने आई है। कोहाड़ ने कहा बड़े शर्म की बात है देश के कृषि मंत्री के पास दिल्ली के किसानों से मिलने का समय तो है मगर उनके पास धरने पर बैठे किसानों से बात करने का समय नहीं है। 2016 के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में किसानों की संख्या मात्र 16000 है। जो 2024 तक काफी घट गई है।
किसानों ने यह किया ऐलान
- किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया लोहड़ी के अवसर पर यानी 13 जनवरी को पूरे देश में नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट जलाने का ऐलान किया है।
- साथ ही 10 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने का भी ऐलान किया है। पंधेर ने कहा कि नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट रद किए गए किए कृषि कानूनों का ही रूप है। पुराने ही नियमों को नए तरीके से लागू किया जा रहा है और किसान इसका विरोध कर रहे हैं।
- किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी खराब हो रही है। वाहेगुरु न करें उन्हें कुछ हो। उन्होंने सरकार को चेताया अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र सरकार हालात को संभाल नहीं पाएगी।
https://vartahr.com/farmer-protest-t…ewal-is-critical/