Delhi Pollution
- एयर क्वालिटी इंडेक्स 371 पर पहुंचा, स्थिति गंभीर बन गई
- दिल्ली में बीते कुछ महीनों से एयर पल्यूशन का कहर जारी
Delhi Pollution : । दिल्ली-एनसीआर की एक बार फिर से जहरीली हो गई। इसके बाद वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के मद्देनजर क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप-3) के तहत तीसरे चरण के प्रतिबंधों को शुक्रवार को फिर लागू कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 371 रहा। राजधानी में स्मॉग की चादर छा गई है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, हवा और खराब होगी। हालात बिगड़ने से रोकने के लिए ग्रैप-3 के प्रतिबंध तुरंत लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रैप-3 के तहत ये प्रतिबंध
-गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक
-बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल या पुराने मानकों वाले डीजल माल ढुलाई वाहनों (एमजीवी) पर रोक।
-दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड बीएस-4 या उससे पुराने मानकों वाले डीजल चालित हल्के कमर्शियल वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं।
-आरडब्ल्यूए को सर्दियों के दौरान ठोस अपशिष्ट को खुले में जलाने से रोकने रोक
-पांचवी क्लास तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे।
-दिव्यांगों को दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में, तीसरे चरण के तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंधों से ढील
https://vartahr.com/delhi-pollution-…rictions-imposed/