• Wed. Feb 5th, 2025

Axident : हिसार में डंपर व रोडवेज बस टकराए, कई यात्री चोटिल

बरवाला : खेदड पावर प्लांट के पास दुर्घटनाग्रस्त हरियाणा रोडवेज बस और डंपर ।बरवाला : खेदड पावर प्लांट के पास दुर्घटनाग्रस्त हरियाणा रोडवेज बस और डंपर ।

Axident

  • धुंध की वजह से हादसा, यात्रियों में भगदड़ मची
  • घायलों को उपचार के बाद अस्पताल में छुट्टी दी
  • रोडवेज की बस में करीब 50 यात्री सवार थे

Axident : हिसार। बरवाला क्षेत्र में खेदड़ पावर प्लांट के पास धुंध की वजह से रोडेवेज बस और डंपर में टक्कर हो गई। इस हादसे में कई यत्री चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 70 यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घायलों को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज के हिसार डिपो की बस नंबर एचआर39जीवी-9187 साहू गांव से हिसार के लिए जा रही थी। सुबह लगभग सवा आठ बजे जब बस हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर खेदड़ थर्मल पावर प्लांट के पास पहुंची तो होटल से एक डंपर निकलकर अचानक रोड पर आया। रोड पर धुंध थी, इसलिए दूर से डंपर होटल से निकलता हुआ दिखाई नहीं दिया। जब बस पास गई तो अचानक बीच रोड पर डंपर दिखा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इसके बाद बस डंपर से जा टकराई। यात्रियों के अनुसार चालक ने बस को ब्रेक मारने की कोशिश की, लेकिन फिर भी बस जाकर डंपर से टकरा गई। अचानक ब्रेक लगने से सवारियों को झटका लगा था, जिससे कुछ सवारियों को चोटें आई हैं।

बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। यात्रियों को मामूली चोटें थी, इसलिए सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। टक्कर के कारण बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बसों से आगे की ओर रवाना कर दिया गया। यात्रियों का कहना है कि जब बस की डंपर से टक्कर हुई तो उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। साथ ही आगे का दरवाजा भी अटक गया। बस टकराने से यात्रियों में भगदड़ मची थी। सभी लोग दोनों दरवाजों से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। इससे दरवाजों पर भीड़ जमा हो गई। इसी बीच लोगों ने बस के आगे का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन वह खुला नहीं। दरवाजा अटक गया तो लोगों में हड़बड़ाहट पैदा हो गई। इसके बाद सभी लोग पीछे के दरवाजे की ओर दौड़े।

https://vartahr.com/hisar-dumper-and…ssengers-injured/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *