• Wed. Feb 5th, 2025

Theft : चोरी के लिए जुगाड़…प्लाॅट से बैंक तक सुरंग खोदी, कटर की आवाज से पकड़ा गया शातिर

ऐसे खोदी चोरी के लिए सुरंग।ऐसे खोदी चोरी के लिए सुरंग।

Theft

  • पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर ने कई दिन तक लगाया जुगाड़
  • 3.5 फुट चौड़ी सुरंग बना रहा था, बैंक से उड़ाने थे रुपये
  • खाली प्लाट से बैंक में सेंध लगाकर चोरी का असफल प्रयास
  • कर्मचारी पहुंचा तो हुआ खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Theft : भिवानी। एक पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर युवक हिसार के गांव बालसमंद निवासी सत्यवान ने बैंक में चोरी के लिए तगड़ा जुगाड़ लगाया, लेकिन एक चूक के कारण पकड़ा गया और बैंक में चोरी का प्रयास विफल हो गया। दरअसल, सत्यवाल ने पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ खाली प्लाॅट से सुरंग बना बैंक की दीवार तोड़कर चोरी करने का प्लान बनाया था। प्लॉट से बैंक की दीवार में करीब 3.5 फुट चौड़ी सुरंग भी बना ली, लेकिन शनिवार को दीवार तोड़ते समय कटर की आवाज से उसका भांडा फूट गया और आरोपित पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही सत्यवान ने बैंक दीवार तोड़ने का प्रयास किया तभी किसी कार्य से एक कर्मचारी बैंक पहुंच गया उसे ड्रिल से दीवार तोड़ने की आवाजा सुनाई दी तो उसने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित सत्यान को गिरफ्तार कर लिया।

हांसी रोड पर है बैंक

हांसी रोड पर पंजाब एंड सिंध बैंक की एक शाखा है। सत्यवान ने बैंक के साथ लगते खाली प्लाॅट में बैठकर सुरंग बना डाली। वह सुरंग को पार करके बैंक में घुसने ही वाला था कि इसी दौरान किसी कार्य से बैंक कर्मचारी पहुंच गया। उसको कटर चलने की आवाज सुनी तो वह बैंक के उसी कौने में गया जिस कौने में आवाज आ रही थी। उसने देखा की दीवार को तोड़ा जा रहा है। उसने बाहर खाली प्लाॅट की तरफ झांक कर देखा तो एक युवक दीवार को कटर से काट रहा था। उसने तत्काल पुलिस का सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। उसके कब्जे से कटर व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।

खता खुलवाने के बहाने पहुंचा बैंक

आरोपित बालसमंद निवासी सत्यवान 7 नवम्बर को खाता खुलवाने के बहाने बैंक में गया था। इस दौरान उसने बैंक की रैकी की थी। आरोपित को ऐसे बैंक की तलाश थी, जिसके साथ में ख़ाली व सुनसान जगह हो। यहां भी इस बैंक के साथ ख़ाली प्लॉट हैं और झाडियां उगी हुई हैं। इसी का फ़ायदा उठाया। महीने का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक की छुट्टी थी। जिसके चलते उसने दिन में ही चोरी करने की ठानी, लेकिन असफल हो गया।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

सिविल लाइन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विशेष ने बताया कि छुट्टी व साथ में ख़ाली प्लॉट का फ़ायदा उठा आरोपित दिनदहाड़े बैंक की लॉकर वाली दीवार तोड़ रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सत्यवान फ़िलहाल दिल्ली में किराए के मकान में रह रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *