World cup
- मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से मिले फेडरेशन के चेयरमैन मित्तल
- खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष ने योगी का जताया आभार
- सुधांशु ने योगी आदित्यनाथ को वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह के लिए किया आमंत्रित
World cup : लखनऊ। उतर प्रदेश सरकार खो खो वर्ल्ड कप के आयोजन में आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह जानकारी शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष और खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल को मुलाकात के दौरान दी। खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 13 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में खो खो वर्ल्ड कप के उदघाटन समारोह के अवसर पर आमन्त्रित किया और वर्ल्ड कप का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सुधांशु मित्तल ने खो खो वर्ल्ड कप के आयोजन का नोएडा खेल स्टेडियम में आयोजित किए जाने बाले मैचों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता, सुविधाओं के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा इस उत्तर प्रदेश सरकार की खेल नीतियों की बजह से देश के सबसे बड़े राज्य में इस खेल को प्रोत्साहन मिला है।
योगी ने दिया मदद का आश्वासन
उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ ने खो खो वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए सुभकामनाएं दी और उतर प्रदेश सरकार के हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया उन्होंने खो खो वर्ल्ड कप को भारत में आयोजित करने के लिए आयोजकों को बधाई दी।
https://vartahr.com/world-cup-up-gov…ho-kho-world-cup/