Dr,
- यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ़) हरियाणा टीम का किया ऐलान
- डॉ कंचन और डॉ इशिका तायल को राज्य महासचिव बनाया गया
- डॉ. सोलंकी, डॉ पुनिया और डॉ. सांगवान उपाध्यक्ष नियुक्त
रोहतक। यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ़) ने वर्ष 2024-25 के कार्यकाल के लिए हरियाणा टीम मंगलवार को घोषणा कर दी है। एक अधिकारिक बयान के मुताबिक यूडीएफ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्य मित्तल की मंजूरी और गवर्निंग काउंसिल से विचार विमर्श के बाद हरियाणा की टीम का ऐलान किया गया है। नवगठित टीम में डॉ. अमित व्यास को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ कंचन और डॉ इशिका तायल को राज्य महासचिव बनाया गया है। डॉ. शुभ प्रताप सोलंकी, डॉ मानसी पुनिया और डॉ. रोहित सांगवान को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. अमित श्योकंद, डॉ. अंजलि राणा और डॉ. अनुष्ठा डेंटल टीम का नेतृत्व करेंगे। नवगठित टीम को बधाई देते हुए यूडीएफ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्य मित्तल और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि ये टीम चिकित्सा समुदाय के हितों की रक्षा करने और हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने के लिए समर्पित है। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित व्यास ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स किसी भी तरह की समस्या या तनाव की स्थिति में उनकी टीम को पूरी जानकारी दें। हम सभी डॉक्टर्स और मेडिकल छात्रों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। प्रदेश की मेडिकल सुविधाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में यूडीएफ पूरा योगदान देगी।
https://vartahr.com/dr-amit-vyas-app…ed-doctors-front/