• Wed. Feb 5th, 2025

Andolan : दिल्ली को केएमपी से घेरने की रणनीति बनाएंगे : राकेश टिकैत

डल्लेवाल के साथ राकेश टिकैत। (फाइल फोटो)डल्लेवाल के साथ राकेश टिकैत। (फाइल फोटो)

Andolan

  • -एसकेएम के नेता टिकैत ने की डल्लेवाल से मुलाकात
  • -केएमपी घेरने के लिए चार लाख से अधिक ट्रैक्टर जरूरी
  • -सरकार हमारी मांगे पूरी करे, वरना आंदोलन और तेज करेंगे

Andolan : जींद। पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे और आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। उन्होंने डल्लेवाल का हालचाल जाना और किसानों के आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो दिल्ली को केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे से घेरने की रणनीति अपनानी होगी। टिकैत ने कहा कि इसके लिए चार लाख से अधिक ट्रैक्टरों की आवश्यकता होगी। उन्होंने सभी किसान संगठनों से संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल होकर आंदोलन की नई रणनीति तैयार करने का आह्वान किया।

फिर बड़ा संघर्ष होगा

राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों की नहीं सुन रही। देश में एक बार फिर बड़ा संघर्ष होगा। पंजाब के खनौरी व शंभु बार्डर पर चल रहा आंदोलन दिल्ली आंदोलन से बड़ा होगा लेकिन यह तब होगा जब सभी संगठन एकजुट होंगे। सभी राज्यों के किसानों को एकजुट होना होगा। वहीं अंबाला उपायुक्त द्वारा जिला उपायुक्त संगरूर, पंजाब को पत्र लिखकर किसान नेता डल्लेवाल को उचित मेडिकल सहायता प्रदान करने के बारे अनुरोध किया है।

https://vartahr.com/andolan-will-str…mp-rakesh-tikait/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *