• Wed. Dec 18th, 2024

Mahakumbh : 15 किमी लंबा घाट, 2000 टेंट सिटी, 45 करोड़ श्रद्धालु होंगे शामिल

महाकुंभ के लिए प्रयागराज में बसाई जा रही टेंट सिटी।महाकुंभ के लिए प्रयागराज में बसाई जा रही टेंट सिटी।

Mahakumbh

  • -महाकुंभ के लिए 2100 करोड़ का अनुदान केंद्र सरकार देगी
  • -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में 13 जनवरी को शामिल होंगे
  • -एआई तकनीक की मदद से लोगों की गिनती और जानकारी जुटाएंगे

Mahakumbh : प्रयागराज। 12 बरस का इंतजार खत्म होने वाला है। प्रयागराज कुंभ का आगाज होने वाला है। यह महाकुंभ बेहद खास है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रायपुर में यूपी सरकार के मंत्री सुनील कुमार शर्मा और संजय गोंड ने मीडिया को बताया कि महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। महाकुंभ के लिए 2100 करोड़ रुपए का अनुदान केंद्र सरकार दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में 13 जनवरी को शामिल होंगे। इसे डिजिटल महाकुंभ नाम दिया गया है। यहां पर एआई तकनीक की मदद से पूरी गिनती और जानकारी जुटाएंगे। कितने लोग महाकुंभ में शामिल होने आए, ये डेटा भी रखेंगे। महाकुंभ में आने वाले लोगों के हाथों में बैंड लगाएंगे। बैंड से उनकी जानकारी और सुरक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर बैंड के जरिए ट्रैक भी किया जा सकेगा।

3 हजार स्पेशल ट्रेन चलेंगी

महाकुंभ के दौरान देशभर के लोगों को सुविधा देने 3 हजार स्पेशल ट्रेन, 7 हजार बसें चलाई जाएंगी। यहां 5 लाख गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से यहां 50 हजार जवानों की तैनाती की गई है।

नौ नए घाट

-महाकुंभ प्रयागराज में 6 दिन शाही स्नान होगा।

-15 किलोमीटर लंबा घाट तैयार किया गया है।

-9 नए घाट और 35 का नवीनीकरण किया गया है।

-पहला शाही स्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा।

-दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति।

-तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या।

– चौथा शाही स्नान 3 फ़रवरी को बसंत पंचमी।

-पांचवां शाही स्नान 12 फ़रवरी को माघ पूर्णिमा।

-छठा शाही स्नान 26 फ़रवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा।

दो हजार टेंट सिटी बनेंगे

महाकुंभ में आने वाले भक्तों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। 45 करोड़ लोगों के आने-जाने और ठहरने के लिए 2 हजार से अधिक टेंट सिटी बनाया गया है। 55 हजार नल की टोटी लगाई गई। यहां डेढ़ लाख शौचालय बनाए गए हैं, हर दस शौचालय में सफाई कर्मी तैनात किए जाएंगे। कुल 10 लाख सफाई कर्मी यहां रहेंगे। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए 3 एसटीपी बनाए गए हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन रहेंगे, दोना-पत्ते का उपयोग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *