• Wed. Feb 5th, 2025

Hadsa : शादी से लौट रहे 2 चचेरे भाइयों की मौत, बेटे समेत तीन घायल

सड़क हादसे की शिकार हुई ब्रेजा।सड़क हादसे की शिकार हुई ब्रेजा।

Hadsa

  • -सोनीपत से नारनौल लौट रहे थे, कार डिवाइडर से टकराई

Hadsa : नारनौल। शादी समारोह में भाग लेकर कार से सोनीपत से नारनौल लौट रहे दो चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक मृतक के बेटे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ब्रेजा कार में 5 लोग सवार थे। कार जब नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गांव मिर्जापुर बाछौद के फ्लाईओवर से गुजर रही थी, तब चालक को अचानक झपकी आ गई और गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। ओवरस्पीड के कारण कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गाड़ी चालक करीब 42 वर्षीय पंकज लखेरा निवासी पुरानी सराय और 48 वर्षीय अरविंद उर्फ लाला लेखरा निवासी चांदुवाड़ा की मौत हो गई, जबकि पंकज लेखरा का बेटा करीब 17 वर्षीय लवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में 37 वर्षीय प्रवीण 58 वर्षीय अशोक भी शामिल हैं।

घायल जयपुर में दाखिल

घायलों प्रवीण, लवकुमार व अशोक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन रात्रि को ही नागरिक अस्पताल पहुंचे। घायलों को परिजन उपचार के लिए जयपुर लेकर गए हैं। अरविंद को दो लड़के एवं एक लड़की है, जबकि पंकज को तीन लड़के हैं।

यह बोले एसएचओ

सदर एसएचओ धर्मबीर ने बताया कि कार का एक्सीडेंट नेशनल हाईवे के बीच वाले डिवाइडर से टकराव होने पर हुआ है, जिसकी कार्रवाई कर शवों का नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम कराया गया है। अरविंद एवं पंकज ने पुरानी कचहरी रोड पर पानी की टंकी के पास जनरल स्टोर की दुकानें की हुई थी, जिस कारण शोकपूर्वक आसपास के दुकानदारों ने मार्केट बंद रखी।

https://vartahr.com/accident-2-cousi…ed-including-son/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *