• Thu. Dec 26th, 2024

Rewari : एक साथ चार थानों के एसएचओ सस्पेंड, ज्वेलर्स लूटकांड में लापरवाही

एसपी गौरव राजपुरोहित जानकारी देते हुए।एसपी गौरव राजपुरोहित जानकारी देते हुए।

Rewari

  • एसपी गौरव राजपुरोहित ने चारों के खिलाफ जांच के आदेश दिए
  • जांच डीएसपी हेडक्वार्टर करेंगे, कारण बताओ नोटिस का भी नहीं दिया था जवाब
  • बावल में लूटकांड के बाद नाकेबंदी करने में सफल नहीं हो पाए थे
  • डीजीपी बोले, जूनियर अधिकारियों व कर्मचारियों को सुबह काम देकर शाम को हिसाब मांगे

Rewari : रेवाड़ी। रेवाड़ी के कस्बा बावल में एक ज्वेलर्स लूटकांड में लापरवाही बरतने पर एक साथ 4 पुलिस थानों के एसएचओ सस्पेंड कर दिए गए हैं। इनमें बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद शामिल हैं। सर्राफा कारोबारी के साथ लाखों रुपये लूटने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए पुलिस की नाकेबंदी के बीच 4 पुलिस थानों की सीमाएं पार करते हुए झज्जर की ओर निकल गए, लेकिन पुलिस उन्हें काबू नहीं कर सकी। एसपी गौरव राजपुरोहित ने आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उनका भागने का रूट पता चलते ही 4 एसएचओ सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए।

डीएसपी करेंगे जांच

एसपी राजपुरोहित ने चारों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इसकी जांच डीएसपी हेडक्वार्टर करेंगे। सस्पेंड करने से पहले चारों को इस मामले में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को छोड़कर तीनों थानों के एसएचओ ने जवाब ही नहीं दिया। इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद की ओर से दिया गया जवाब असंतोषजनक मिला। सस्पेंड करने के बाद चारों इंस्पेक्टर का मुख्यालय पुलिस लाइन रेवाड़ी रहेगा। वहीं इस बारे में डीजीपी ने बड़े अधिकारियों को हिदायत दी कि अपने जूनियर अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह काम देकर शाम को हिसाब मांगा जाए।

यह था मामला

बावल में प्रीतम सोनी की ज्वेलरी की दुकान पर 11 नवंबर को बाइक पर आए तीन बदमाशों ने 50 ग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी व 30 हजार रुपये लूट लिए थे। भागते समय पीछा करने पर बदमाशों ने प्रीतम सोनी के बेटे हितेंद्र के पैर में गोली मार दी थी। घटना के तुरंत बाद एसपी गौरव राजपुरोहित खुद मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने पूरे जिले में नाकेबंदी कराकर बदमाशों को काबू करने के आदेश जारी किए थे, परंतु बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। सीआईए धारूहेड़ा ने इस मामले में गुरुग्राम के पातली निवासी कुलदीप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लिया था।

https://vartahr.com/rewari-sho-of-fo…ers-robbery-case/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *