Haryana
- जींद में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में सीएम का ऐलान
- 50 फीसदी सफाई के ठेके सफाई मित्र समूह को दिए जाएंगे
- सफाई कर्मचारियों के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग बनेगा
- सीवरेज में काम करते समय मृत्यु पर 10 लाख मुआवजा दिया जा रहा
- सरकारी कॉलेज में इंजीनियरिंग में पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को पूर्ण छात्रवृति
- क्रीमिलेयर की 6 लाख की व्यवस्था को बढ़ाकर 8 लाख किया
Haryana : जींद। जींद के एकलव्य स्टेडियम में रविवार को मनाए गए महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में राज्य स्तरीय समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में वंचित अनुसूचित जाति वर्ग (डीएससी) को कई सौगातें दी हैं। सीएम ने ऐलान किया कि सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती के लिए अनुसूचित जाति के लिए 20 प्रतिशत कोटा आरक्षित है, इसमें से 10 प्रतिशत कोटा वंचित अनुसूचित जाति वर्ग (डीएससी) समाज के लिए आरक्षित किया गया है। इससे युवाओं को नौकरी मिलेंगी। हालांकि यदि डीएससी के उपयुक्त उम्मीदवार नहीं हैं तो शेष रिक्त पदों को अन्य अनूसचित जातियों के उम्मीदवारों से भरा जाएगा। यदि उनमें भी उपयुक्त नहीं हैं तो शेष फिर वंचित जातियों के उम्मीदवारों में से ही विचार किया जाएगा। इससे पहले अनूसूचित जातियों को प्रथम व द्वितीय श्रेणी में भी आरक्षण दिया गया है। प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरयिाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया गया है। इसके अलावा भी सीएम ने डीएससी समाज के लिए कई बड़े ऐलान किए।
यह भी ऐलान किए
-सफाई कर्मचारियों का वेतन जो 16000 से 17000 रुपये था, उसे 26000 से 27000 रुपये किया जाएगा।
-सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये के बीमे का प्रावधान सरकार ने किया है।
-सरकारी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पूरी छात्रवृत्ति देने का संकल्प भी लिया।
-प्रदेश में कोई भूखा न रहे, इसलिए 48 लाख बीपीएल परिवारों को राशन देने का काम भाजपा सरकार कर रही है।
-डॉ. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत नवीनीकरण के लिए 8000 रुपये दिए जा रहे हैं।
-वाल्मीकि भवन के लिए 51 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। सैनी ने कहा कि हिसार में छात्रावास भी बनाए जाएंगे।
हर गरीब का उत्थान करेंगे
सीएम ने कहा कि 5000 से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया गया है। देश के किसी भी काॅलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृति दी जाएगी। सरकार हर गरीब के उत्थान के लिए काम कर रही है। बीपीएल परिवारों को 500 रुपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है। एक लाख से कम आय वाले 23 लाख परिवारों को एक हजार किलोमीटर एक साल में हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है।
महापुरुषों का जन्मदिवस प्रदेशस्तर पर मना रहे
सीएम नायब ने कहा कि महापुरुषों के जन्मदिवस को भाजपा ने प्रदेशस्तर पर मनाना शुरू किया है। आचार संहिता के चलते भगवान वाल्मकि जन्मदिवस आया। मन में पीड़ा थी कि इसे राज्यस्तर पर नहीं मना पाए। फिर खुशी हुई कि जिस दिन शपथ ग्रहण समारोह था तो उस दिन भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद मिला। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाए जा रहे हैं। अबतक हरियाणा में 50 लाख नए मकान बना कर चाबियां सौंपने का काम किया है। 15 हजार मकान तैयार हो रहे हैं।
डीएससी 42 बिरादरी
वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) वर्ग के 34 लाख लोगों में 42 बिरादरियां शामिल हैं, जो कि लंबे समय से आरक्षण के लाभ से वंचित थी। आरक्षण का वर्गीकरण नहीं होने के चलते इस पूरी व्यवस्था का लाभ कुछ ही जातियों को मिल पा रहा था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा सरकार ने आरक्षण का वर्गीकरण कर अब अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) और वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) वर्ग के लिए 10-10 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान कर दिया है।
https://vartahr.com/haryana-10-quota…ent-in-the-state/