• Thu. Nov 21st, 2024

Sonipat : आठ करोड़ की ठगी वाले गिरोह के 5 सदस्य पकड़े

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।

Sonipat

  • -देश भर में करीब 2243 शिकायतों में 94 मामलों में ठगी करने का खुलासा
  • -पुलिस ने अदालत में किया पेश, न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
  • -मोबाइल, नकदी, चेक बुक एटीएम सहित अन्य सामान बरामद

Sonipat : सोनीपत। साइबर थाना सोनीपत पुलिस ने देश भर में आठ करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित शेलेश निवासी फुल्फुर यूपी, भीम निवासी असनारा यूपी, चंचल निवासी शहाबुद्दीन यूपी, गोविद निवासी नुरूदिन्पुर यूपी, विशाल निवासी अहीरोली यूपी का है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से मोबाइल फोन, चेकबुक, हजारों रुपये की नकदी व सिम बरामद किए है। आरोपितों ने देश भर में करीब 2243 शिकायतों में दर्ज 94 वारदातों को अंजाम देते हुए कुल आठ करोड 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

मोबाइल को हैक किया

वेस्ट रामनगर निवासी बलराज ने गत 1 नवंबर को साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक की सोहटी शाखा में मैनेजर है। उन्होंने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर को उन्होंने अपने मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड किया था। तभी किसी ने उनके मोबाइल को हैक कर लिया। 25 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर रुपये कटने के मैसेज आने शुरू हो गए। उन्होंने मैसेज देखकर तुरंत अपने खाते को बंद करा दिया। उन्होंने देखा कि उनके खाते से 9,80,500 रुपये कट चुके थे। उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली कि फर्जी वेबसाइट से उनके खाते से फर्जी कागजात पर खोले गए बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए है। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

कई दस्तावेज बरामद

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से रिमांड अवधि में 24 हजार रुपये नकद, 08 मोबाईल फोन, 30 एटीएम कार्ड, 20 चैक बुक व 20 पासबुक भी बरामद की गई है।। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को न्यायालय के आदेश से पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की गई। आरोपितों के बताएं अनुसार पूरे भारत वर्ष में कुल 2243 शिकायतें व 94 मुक़दमे दर्ज पाए गये हैं। आरोपित अलग-अलग तरीके से फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी करते थे। आईपीएस प्रबीना ने बताया कि आरोपित विभिन्न तरीको से निवेश का झांसा देकर व अन्य ठगी करने के कई तरीको से आपको लिंक भेजकर अपना शिकार बनाते है। लोगों से अपील है कि किसी प्रकार के दिए गए लिंकों को खोलकर न देखे और ना ही किसी भी बताई गई स्कीम के लालच में आकर अपने रुपये उन्हें न दे यदि आपको लगता है। कि फोन हैक कर लिया गया है, तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत करनी चाहिए।

https://vartahr.com/sonipat-5-member…-rs-8-crore-held/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *