• Fri. Nov 22nd, 2024

India : बांधवगढ़ में चार जंगली हाथियों की दर्दनाक मौत, 9 अभी भी बीमार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मृत पड़े हाथी।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मृत पड़े हाथी।

India

  • 4 हाथियाें की हालत गंभीर, डॉक्टर कर रहे जांच
  • कीटनाशक युक्त फसल खाने से बिगड़ी हालत, कुल 13 हाथी बीमार
  • आशंका है कि हाथियों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया या उन्हें खिलाया गया?

India : उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को चार जंगली हाथियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं, चार की हालत गंभीर और 5 बीमार बताए जा रहे हैं। घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे खितौली रेंज के सलखनियां के जंगल की है। जानकारी मिलने के बाद टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची। आशंका है कि हाथियों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया या उन्हें खिलाया गया है। शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि जंगल में 13 हाथियों का झुंड घूम रहा था। इनमें आठ हाथियों की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर आठों हाथी बेहोश होकर गिर गए। इस पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से डॉक्टरों का दल और अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने चार हाथियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चार हाथियों की हालत गंभीर बताई।

5 हाथियों की निगरानी

वन अमला झुंड में शामिल 5 हाथियों की निगरानी भी कर रहा है। इस दौरान बांधवगढ़ के डॉक्टर ने अनुमान के आधार पर कुछ दवाइयां डार्ट से हाथियों के शरीर में इंजेक्ट की। हाथियों के उपचार का अभियान अंधेरा होने के बाद भी चलता रहा।

सभी हाथियों ने धान की फसल को खाया

इस मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बताया गया है कि जंगली हाथियों का एक झुंड मंगलवार की रात खेतों में घुस गया था। यहां इन सभी हाथियों ने धान की फसल को जमकर रौंदा और उसे खाया। वहां से फसल खाने के बाद यह सभी जंगली हाथी खितौली रेंज में पहुंच गए और यहां पहुंचने के बाद यह बीमार होने लगे। इस झुंड में शामिल चार हाथियों की हालत तेजी से बिगड़ने लगी और इमें से तीन की सुबह ही मौत हो गई थी जबकि चौथा हाथी दोपहर तक तड़पता रहा। यह हाथी कभी शांत हो जाता था और कभी तड़पने लगता था। इसके बाद उसकी भी मौत हो गई।

https://vartahr.com/india-4-wild-ele…k-in-bandhavgarh/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *