Crime
- -लैब से आई रिपोर्ट से बड़ा खुलासा
- -बाढ़ड़ा में मुस्लिम युवक को डंडे से पीट-पीटकर मारा था
Crime : बाढ़ड़ा। चरखी-दादरी के बाढ़ड़ा क्षेत्र में जिस प्रतिबंधित मांस के शक में सरेेआम पीट-पीटकर एक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई थी वह गोमांस नहीं निकला। यह खुलासा शुक्रवार को आई लैब की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार झुग्गियों में मिला मांस गोमांस नहीं था। बाढ़ड़ा डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि लैब से आई रिपोर्ट में प्रतिबंधित मांस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक दो नाबालिगों समेत 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 6 लोगों की गिरफ्तारी होना बाकी है।
यह था मामला
बता दें कि अगस्त में बाढ़ड़ा कस्बा में गोमांस खाने के शक में पश्चिम बंगाल के एक मुस्लिम युवक साबिर की कुछ युवकों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर झुग्गियों में रहने वाले लोगों के पास मिले पके हुए मांस को जांच के लिए लैब भेजा था। जिसकी रिपोर्ट अब आई है। आरोप है कि आरोपितों ने कबाड़ देने के बहाने साबिर को बुलाया और पीट-पीटकर मार डाला था।
https://vartahr.com/crime-the-banned…t-to-be-not-beef/