Panchkula
- -मोरनी टी प्वाइंट से एक्टिवा सवार युवक को पकड़ा
- -26.69 ग्राम हेरोइन व 400 रुपये नगदी बरामद
- -थाना चंडीमंदिर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज
Panchkula : पंचकूला। नशा पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 दलीप सिंह के नेतृत्व में उप.नि. मांगेराम के द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवम उर्फ विशाल पुत्र पीपल सिह वासी बस्ती शेखांवाली थाना शहर फिरोजपुर पंजाब हाल किरायेदार एकेएस कॉलोनी थाना जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब उम्र 23 साल के रूप में हुई। सूत्रों से पता चला कि उपरोक्त व्यक्ति अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करता है जिसके आधार पर इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 दलीप सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने छापामारी करते हुए मोरनी टी प्वाइंट से 100 मीटर दूरी पर एक्टिवा सवार युवक को काबू किया।
आरोपी का नाम शिवम
पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान शिवम उर्फ विशाल पुत्र पीपल सिह वासी बस्ती शेखांवाली थाना शहर फिरोजपुर पजांब हाल किरायेदार एकेएस कॉलोनी थाना जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब उम्र 23 साल के रूप में हुई । उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 26.69 ग्राम हेरोइन व 400 रुपये नगदी बरामद की गई । जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
https://vartahr.com/panchkula-drug-s…-26-69-gm-heroin