Sonipat
- -एकल नृत्य में समर व देशभक्ति समूह गायन में जयश एंड ग्रुप प्रथम
- -बेस्ट ड्रामेबाज, प्रश्रोत्तरी, अग्रेजी व हिन्दी हस्तलेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन
Sonipat : सोनीपत। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव-2024 के चौथे दिन समूह नृत्य, एकल नृत्य, देशभक्ति समूह गायन, थाली पूजन व कलश डेकोरेशन, बेस्ट ड्रामेबाज, प्रश्रोत्तरी, अग्रेजी व हिन्दी हस्तलेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान करवचौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने बढ़चढक़र भाग लिया। इस दौरान निर्णायक मंडल सदस्य में दीक्षित, सीमा, शैलजा, अनीता, मोनिका दहिया, सविता, सुनील संत, सुमन मंजू, सुनिता, निकेंदर, रीना, राहुल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंच सचालंन शिक्षा विभाग से एपीसी अत्तर सिंह व पूनम द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। बाल महोत्सव-2024 के तीसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाओं की जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने बताया कि समूह गायन के प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान ओम पब्लिक स्कूल गोहाना के वैदिक एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान हिन्दू विद्यापीठ सकूल के दीक्षा एंड ग्रुप, तृतीय स्थान डीएवी मल्टीपर्पज स्कूल सेक्टर-15 के मिष्टïी एंड गु्रप तथा सांत्वना पुरस्कार सरस्वती शिक्षा संस्थान पब्लिक स्कूल के यश एंड ग्रुप व ऋषिकुल विद्यापीठ देवडू रोड़ के जानवी एंड ग्रुप ने प्राप्त किया।
एकल नृत्य
एकल नृत्य के प्रथम ग्रुप में हिन्दू ग्लोबल विद्यापीठ स्कूल से समर ने प्रथम, ऋषिकुल विद्यापीठ सकूल देवडू रोड़ से माही ने द्वितीय, नवयुग पब्लिक स्कूल से राघव ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा मालवीय शिक्षा सदन स्कूल से भूषरा व कल्पना चावला विद्यापीठ स्कूल से समर्थ ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। देशभक्ति समूह गायन प्रतियोगिता के तृतीय ग्रुप में प्रथम स्थान जानकीदास पब्लिक स्कूल से जयश एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान नवयुग पब्लिक स्कूल से ऋषिका एंड ग्रुप, तृतीय स्थान ओम पब्लिक स्कूल गोहाना से ऋतु एंड ग्रुप तथा सांत्वना पुरस्कार डीएवी मल्टीपर्पज स्कूल सेक्टर-15 से अनविशा एंड ग्रुप ने प्राप्त किया।
थाली पूजन व कलश डेकोरेशन प्रतियोगिता
जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि थाली पूजन व कलश डेकोरेशन प्रतियोगिता के चतुर्थ ग्रुप में साउथ प्वाईंट पब्लिक स्कूल से दीक्षा ने प्रथम, हिन्दू विद्यापीठ स्कूल से रिधि ने द्वितीय, इंडियन मार्डन स्कूल से पूजा ने तृतीय स्थान तथा रामजस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल से हिमांशु व एसएम हिन्दू स्कूल से राधा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप में ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल देवडू रोड़ से आयूषी प्रथम, हिन्दू विद्यापीठ स्कूल से पार्थ सारथी दूसरे तथा हिन्दू कन्या सैकेंडरी स्कूल से श्रुति तीसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल से हितार्थी ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।
हिन्दू विद्यापीठ स्कूल से हृदयवीर प्रथम
बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता के द्विती ग्रुप में हिन्दू विद्यापीठ स्कूल से हृदयवीर ने प्रथम, एसएम हिन्दू स्कूल से कशिश ने द्वितीय तथा सेक्टर-15 स्थित डीएवी स्कूलसे अर्षिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में ऋषिकुल विद्यापीठ सकूल गोहाना रोड़ से अलीशा ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता के चतुर्थ ग्रुप में पहला स्थान रूकमणि देवी पब्लिक स्कूल के ईशित व आरूष, दूसरा स्थान एमएम हिन्दू स्कूल के आयुष व अमन, तीसरा स्थान ऋषिकुल विद्यापीठ देवडू रोड़ के आशना व प्रेंजल तथा सात्वना पुरस्कार ओम पब्लिक सकूल गोहाना की स्वाति व दृष्टि ने प्राप्त किया।
सांत्वना पुरस्कार हासिल
अंग्रेजी हस्तलेखन प्रतियोगिता के प्रथम ग्रूप में शिवा शिक्षा सदन से तन्मय ने प्रथम, ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल से प्रीति ने द्वितीय, जानकीदास पब्लिक सकूल से प्रियांशी ने तृतीय तथा इंडियन मॉर्डन स्कूल से वर्तिका ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इसके अलावा हिन्दी हस्तलेखन प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप में प्रताप सिंह मैमोरियल स्कूल खरखौदा की निशिता ने प्रथम, शिवा शिक्षा सदन की अनायशा ने दूसरा, इंडियन मॉर्डन स्कूल से अर्थव ने तीसरा तथा जैन विद्या मंदिर स्कूल की दीया व जानकीदास पब्लिक स्कूल के उद्दत ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।
https://vartahr.com/sonipat-children…in-group-singing/