Election
- -आज आएगा विधानसभा चुनाव का परिणाम
- -आज क्या गुल खिलाएगी कश्मीर घाटी!
Election : नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर विधानसभा की कुल 90 सीटों के आधार पर अगली सरकार के लिए बहुमत परीक्षण की कसौटी रहेगा या फिर 95 सीटें आधार बनेंगी। केंद्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा को नये विधान के तहत 5 विधायकों को नामित करने का संवैधानिक अधिकार है। अभी तक राज्य की विधानसभा 90 सीटों की थी। अब 95 की होगी। सोमवार को एआईसीसी कुछ वरिष्ठ नेता इस मसले की गंभीरता का आंकलन करने जब एक जगह साथ बैठे तो कई फार्मूले पर विमर्श हुआ। आज, मंगलवार को वोटों की गिनती के साथ ही तय हो जाएगा कि किस दल को कितनी सीटें आईं। अगर किसी दल विशेष को बहुमत आता है तो कहीं कोई किंतु परंतु नहीं होनी है, लेकिन किसी भी दल या चुनाव पूर्व गठबंधन को बहुमत नहीं आता है तो क्या राज्यपाल पहले पांच विधायकों को नामित करेंगे फिर बहुमत परीक्षण होगा? सबसे बडा सवाल अभी यही है। इसी पर कांग्रेस नेताओं के बीच मंत्रणा हुई। सूत्रों ने बताया कि कुछ संवैधानिक प्रावधानों और नियमों के हवाले से जरूरत पडी तो सुप्रीम कोर्ट मूव करने का मसौदा तैयार कर लिया गया है।
यह कर सकते हैं राज्यपाल
बैठक में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने बताया, राज्यपाल को पांच विधायकों को नामित करने का अधिकार है। ये ठीक है। पांचों विधायकों अन्य चुने हुए विधायकों की तर्ज पर ही वोटिंग का अधिकार सहित अन्य विधायी विशेषाधिकार प्राप्त होंगे, ये भी ठीक है, मगर ये भी उतना ही सत्य है कि राज्यपाल केवल चुनी हुई सरकार के कैबिनेट के फैसले के अनुरूप ही पांच विधायकों को विधानसभा के लिए नामित कर सकते हैं। जाहिर है इसके तहत पहले सरकार को आकार देना होगा। केवल 90 सदस्यों वाली विधानसभा में 5 विधायकों का मामल तब बेहद महत्वपूर्ण हो जाएगा जब मिलीजुली सरकार में कुछ विधायकों की कमी का कोई फच्चर फंसता है! ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन की सरकार बनती हुए दिखाया है, पर बहुमत के लिए 48 के अंकों के गठबंधन नहीं पहुंच पा रहा है। यही चिंता कांग्रेस के रणनीतिकारों को नए सिरे से ड्राइंग बोर्ड पर बैठने को मजबूर कर दिया। पांच के फेर में सूबाई सियासत कैसा उफान लाती है, ये तो मंगलवार को ही पता चलेगा।
https://vartahr.com/election-jammu-a…minate-five-mlas/