• Fri. Jan 3rd, 2025

BJP : आज पूरे हरियाणा को संकल्प लेना है : पीएम मोदी

रैली में मौजूद पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी।रैली में मौजूद पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी।

BJP

  • -जो लोग भारत को प्रेम करते हैं, वो सब एकजुट रहेंगे
  • -हम एक हैं और हम एक होकर देश के लिए वोट करेंगे : नरेन्द्र मोदी
  • -कांग्रेस देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी है
  • -बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को इन्होंने दो बार चुनाव हराने का काम किया
    -मैं और मुख्यमंत्री नायब सैनी अति पिछड़ी जाति की माताओं के बेटे हैं
  • -इसीलिए कांग्रेस के नेता हमें गालियां देते हैं- प्रधानमंत्री मोदी

BJP : फरीदाबाद/पलवल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के पलवल में विशाल जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को दलित विरोधी, आरक्षण विरोधी बताते हुए झूठ फैलाने वाली पार्टी करार दिया। साथी ही प्रधानमंत्री ने हरियाणा में फिर से भाजपा सरकार बनने का दावा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हरियाणा में अभी चुनाव अभियान चल रहा है, लेकिन आज जम्मू कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। बड़ी संख्या में लोग लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा ले रहे हैं। मैंने सामान्य कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय तक हरियाणा की जमीनी राजनीति को देखा है। बीते दिनों हरियाणा के अलग क्षेत्रों में मुझे चुनाव अभियान के दौरान जनता के बीच जाने का अवसर मिला है। आज गाँव-गाँव में चारों तरफ भाजपा की लहर है, हर जगह एक ही आवाज गूंज रही हैं कि “भरोसा दिल से भाजपा फिर से”। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में हमेशा ही यह चलन रहा है कि केंद्र में जिसकी सरकार रहती है हरियाणा में भी उसकी ही सरकार बनती है। हरियाणा की इस धरती ने हमें गीता का संदेश दिया है। हरियाणा ने हमें सिखाया है कि काम करो, मेहनत करो, लेकिन कांग्रेस का फॉर्मूला है कि न काम करो और न दूसरे लोगों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सिमित रहती है जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत करना और उसे प्रमाणित करने पर केंद्रित है। कांग्रेस को लगता है कि हरियाणा की जनता उन्हें थाली में परोसकर सत्ता दे देंगी, ऐसी ही गलतफहमी कांग्रेस को मध्यप्रदेश में भी थी। वहाँ भी कांग्रेस के लोग पहले ही जीत का जश्न मनाने लग गए थे, लेकिन वोटिंग के दिन मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस को दिन में ही तारे दिखा दिए। राजस्थान में भी कांग्रेस ने किसानों और नौजवानों को भाजपा के खिलाफ भड़काने की कोशिश की थी, लेकिन वहाँ भी कांग्रेस धड़ाम हो गई और हरियाणा में भी कांग्रेस के साथ ऐसा ही हाल होने जा रहा है।

कांग्रेस में कलह मची

हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, उसे भी यहां के लोग देख रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोग कांग्रेस को सरकार से सैंकड़ों मील दूर रखने का काम करेंगे। हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है हरियाणा के लोग उससे भी भली भांति वाकिफ है। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है। दलित समाज ने ठान लिया है कि अब बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने के लिए अब दलित मोहरा नहीं बनेंगे। दलित देख रहा कि कैसे भाजपा सबको समान अवसर दे रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी बहुत ही विनम्रता के साथ सबको साथ लेकर चल रहे हैं। कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर राज किया और लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, पक्के घर जैसी मूलभूत सुविधाओं से तरसा कर रखा। कांग्रेस के भ्रष्टाचार का हाल यह था कि एक रुपया अगर दिल्ली से निकलता था गरीब के घर तक जाते जाते 15 पैसा ही बचता था। आज देश पूछ रहा है कि वह कौनसा पंजा था जो एक रुपए को घिस घिस कर 15 पैसा बना देता था। गरीबों के हक को लूटने वाले गरीबी हटाने का नारा देते थे। कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया, जम्मू कश्मीर में बाबा साहब अंबेडकर का संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया, महिलाओं को संसद में आरक्षण से वंचित रखा, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक जैसी कुप्रथा में उलझाए रखा। कांग्रेस ने कभी देश और देशवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि अपने बेटे, बेटी और अपने परिवार को स्थापित करने में ही अपनी पूरी शक्ति लगा दी। कांग्रेस जवाब दे कि इतने पाप करने के बावजूद भी सरकार बनाने के सपने कैसे देखती है?

कांग्रेस के नेता हमें गालियां देते हैं : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली में उमड़ी भीड़ से कहा कि कांग्रेस के लोग गालियां दे रहे हैं।‌ मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग मुझे और नायब सैनी को इसलिए गाली दे रहे हैं क्योंकि हम दोनों अति पिछड़ी जाति की माताओं के बेटे हैं।

https://vartahr.com/bjp-today-entire…solution-pm-modi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *