Panchkula
- अस्पताल को आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रर करने के लिए मांगे 10 लाख
- नहीं देने पर प्रतिबंध लगाने की दी थी धमकी
- स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित की जा रही आयुष्मान भारत योजना
Panchkula :। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) करनाल की टीम ने गुरुवार को पंचकूला आयुष्मान विभाग के डिप्टी सीईओ डॉ रवि विमल को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। डॉ विमल पर आरोप है कि वह आयुष्मान योजना में अस्पतालों को पंजीकृत करवाने के लिए अस्पताल संचालकों से रिश्वत मांग रहा था। करनाल में अस्पताल चलाने वाले किडनी स्पेशलिस्ट डॉ. संदीप चौधरी ने बताया है कि उन्हें अपना अस्पताल आयुष्मान योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड करवाना था। इसके लिए उन्होंने टोल फ्री नंबर पर जानकारी ली। इसके बाद वह कार्यालय जाकर डिप्टी सीईओ डॉ रवि विमल से मिले। इस दौरान उनसे आयुष्मान योजना में अपने अस्पताल को पंजीकृत कराने के बदले में 10 लाख रुपये की डिमांड की गई। मना करने पर उन्हें धमकी दी गई कि उनके अस्पताल को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बाद में 5 लाख में बात तय हो गई। इसके बाद डॉ. संदीप वहां से चले गए और उन्होंने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी को दी।
https://vartahr.com/panchkula-deputy…-rs-5-lakh-bribe/