• Fri. Dec 27th, 2024

Crime : पांच हजार का इनामी बाबा के भेष में दबोचा

सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के साथ लूटपाट का आरोपित।सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के साथ लूटपाट का आरोपित।

Crime

  • -स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने डीघल के डेरे से किया काबू
  • -लूटपाट का मामला था दर्ज, काफी दिनों से चल रहा था फरार

Crime : सोनीपत। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने साढ़े तीन साल पहले लूटपाट करने के आरोपित व पांच हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपित गांव भदाना निवासी विजय उर्फ गंजा उर्फ मंजीत नाथ है। वह झज्जर के गांव डीघल स्थित डेरे में बाबा का भेष धरकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गांव गोपालपुर निवासी साहिल ने पुलिस को बताया था कि वह 1 फरवरी, 2021 को बाइक पर सवार होकर घर की लौट रहे थे। जब वह सोहटी और गोपालपुर के बीच पहुंचे थे तो बाइक सवार तीन युवक पिस्तौल के बल पर बाइक, मोबाइल और पर्स छीन ले गए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट में नियुक्त एसआई जितेंद्र की टीम ने आरोपित विजय उर्फ गंजा उर्फ मंजीत नाथ को गिरफ्तार किया है।

भेष बदलकर बाबा बन रहा था आरोपित

पुलिस के अनुसार आरोपित पुलिस से बचने के लिए बाबा के भेष में रह रहा था। वह झज्जर के डीघल गांव के डेरा में रहता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

https://vartahr.com/crime-man-caught…h-rs-5000-reward/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *