Congress
- -सैलजा बोलीं, मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी ही रहूंगी
- जैसे मेरे पिता ने कांग्रेस के झंडे में अंतिम विदाई ली,
- उसी तरह से मैं भी इसी झंडे में लिपटकर जाऊंगी
- दूसरी पार्टी ज्वाइन करने का मतलब ही नहीं
- -भाजपा के नेता मुंगेरीलाल के सपने नहीं देखें
- रणदीप बोले, सैलजा 26 को नरवाना में करेंगी रैली
Congress : चंडीगढ़। आखिरकार हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को लेकर चल रही अटकलों पर सोमवार को विराम लग गया। सैलजा ने कहा कि मैं कांग्रेसी हूं और रहूंगी। मैं अपने पिता की तरह शुद्ध कांग्रेसी हूं। जैसे मेरे पिता ने कांग्रेस के झंडे में लिपटकर अंतिम विदाई ली थी वैसे ही मैं भी अंतिम सांस तक कांग्रेस में ही रहूंगी और इसी पार्टी के झंडे में अंतिम विदाई लूंगी। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूंगा। सांसद व बड़ी बहन कुमारी सैलजा भी नरवाना में 26 तारीख़ को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ेगी, जीतेगी और हरियाणा के सपनों को साकार करेगी। इसके साथ ही सैलजा ने भाजपा में जाने वाली सभी अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।
सभी को मिलजुल कर काम करना है : सैलजा
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी सैलजा का कहना है कि प्रदेश के अंदर सभी को मिलजुल कर काम करना है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सभी को मिलजुलकर बनानी है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उकलाना से विधानसभा का टिकट उन्होंने अपने भाई के लिए नहीं बल्कि अपने लिए मांगा था लेकिन हाई कमान का जो भी फैसला है, जो उन्हें स्वीकार है। लोकसभा का चुनाव लड़ाने का फैसला ही कमान ने ही लिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने के कारण उन्हें निराशा जरूर है लेकिन सैलजा ने कहा कि वह जल्दी ही चुनाव प्रचार अभियान में जुड़ जाएंगी। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य कारणों से भी चुनाव के बीच में उन्होंने विराम लिया है। यह पहले से तय था, इसके अलावा हेलीकॉप्टर खराब होना भी बड़ा कारण रहा, जिस कारण दूर दराज जाने के प्रोग्राम नहीं हो सके।
मैंने हमेशा 36 बिरादरी की बात की
सैलजा ने कहा कि मैं 36 बिरादरी के लिए काम करना चाहती हूं, सैलजा का कहना है कि वह मात्र दलितों के लिए नहीं बल्कि 36 बिरादरी के लिए काम करने की इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि सैलजा की लड़ाई कमजोर और गरीब वर्गों के लिए महिलाओं के लिए है, इसलिए जब भी उन्हें मौका मिलेगा वह इस दिशा में काम करेंगी। उन्होंने एक बार फिर से साफ कर दिया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने की उनकी इच्छा है और वह अपने स्टैंड पर कायम हैं। पूर्व मंत्री और सांसद सैलजा ने यह भी कहा कि वह जल्दी ही चुनाव प्रचार की मुहिम में जुट जाएंगी। 26 को पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे के चुनाव प्रचार में जाएंगी।
https://vartahr.com/congress-selja-w…s-of-displeasure/