Course
- -सीडीएस बोले, अलग-अलग रैंक के अधिकारी शामिल होंगे
- -मंच भारत शक्ति के कॉन्क्लेव में चौहान ने दी जानकारी
- -यह सामान्य कोर्स से बिलकुल अलग होगा
Course : नई दिल्ली। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि 23 सितंबर से भविष्य के युद्ध से जुड़ा अपनी तरह का पहला कोर्स शुरू होगा। जिसमें अलग-अलग रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। रक्षा मामलों से जुड़े मंच भारत शक्ति के कॉन्क्लेव में सीडीएस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हालिया हुए कमांडरों के सम्मेलनों में युद्ध के बदलते परिदृश्य के बारे में भी विचार विमर्श किया गया था। इसमें हमने भविष्य के युद्ध पर कोर्स को लेकर चर्चा की। जो कि करीब तीन से चार दिन बाद शुरू हो जाएगा। यह सामान्य कोर्स से बिलकुल अलग होगा। इसमें अलग-अलग रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। जैसे एक मेजर से लेकर मेजर जनरल रैंक के अधिकारी इसका हिस्सा बनेंगे। यह एक प्रकार से बनी बनाई सोच और विचार को अलग करती है। यह विचार बिलकुल नया है जिसे हम करने की कोशिश कर रहे हैं।
एक-दूसरे से सीखेंगे अधिकारी
उन्होंने कहा, इस कवायद के जरिए एक मेजर जनरल रैंक का अधिकारी एक मेजर रैंक अधिकारी से कुछ सीखेगा और मेजर, मेजर जनरल से रणनीति और अभियान की समझ हासिल करेगा। इस कोर्स का उद्घाटन ‘मैच्योर इन फ्यूचर’ सत्र के साथ किया जाएगा। भविष्य के युद्ध से हम यह कोशिश नहीं करेंगे कि विकसित सेनाएं कैसे भविष्य की लड़ाइयों के लिए तैयार हो रही हैं और उन्हें हम कॉपी करें। हमारी कोशिश यह है कि कैसे हम भविष्य में लड़ेंगे और हमारा कैसा रोडमैप होगा? इस लिहाज से यह एक बिलकुल अलग विचार है।
https://vartahr.com/course-course-re…m-23rd-september/