• Sat. Apr 19th, 2025

PF : पीएफ से एक बार में निकाल सकेंगे लाख रुपये

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर

PF

  • सरकार ने बढ़ाई लिमिट, मिलेगी बड़ी राहत
  • नौकरी करने वालों के लिए खुशखबर
  • अभी तक 50 हजार तक की ही लिमिट तय थी
  • छह महीने पूरे नहीं किए, वे भी पैसा निकालने के पात्र

PF : नई दिल्ली। पीएफ से पैसा निकालने लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने पर्सनल जरूरतों के लिए निकाली जाने वाली राशि की लिमिट में बढ़ोतरी कर दी है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के ग्राहक अब पर्सनल जरूरतों के लिए अपने खातों से एक बार में 1 लाख रुपए तक  निकाल सकते हैं, जो कि 50,000 की पिछली सीमा से अधिक है। श्रम मंत्रालय ने ईपीएफओ के संचालन में कई बदलाव लागू किए हैं। मंत्री के अनुसार इसके अतिरिक्त नए कर्मचारी जिन्होंने अपनी वर्तमान नौकरी में अभी छह महीने पूरे नहीं किए हैं, वे अब धन निकालने के पात्र हैं, जो कि पिछली सीमा से अलग है।

सरकार ने क्या कहा?

मंडाविया ने कहा कि लोग अक्सर शादी और चिकित्सा उपचार आदि जैसे खर्चों को पूरा करने के लिए अपनी ईपीएफओ बचत का सहारा लेते हैं। हमने निकासी की सीमा को एक बार में 1 लाख रुपए तक बढ़ा दिया है। नई निकासी सीमा इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि खर्च में बदलाव के कारण पिछली सीमा पुरानी हो गई थी, और लोगों की जरुरत के हिसाब से 50 हजार की रकम कम पड़ रही थी।

https://vartahr.com/pf-will-be-able-…rom-pf-at-one-go/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *