Raipur
- दृश्य नहीं इसलिए सूतक अमान्य
- शिववास सहित बव, बालव व कौलव करण योग
- आज सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर प्रारंभ होगी कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि
- गुरुवार तड़के 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगा शिववास योग
Raipur : रायपुर । पितृपक्ष की शुरुआत आज से हो जाएगी। कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि आज सुबह 8 बजकर 5 मिनट को प्रारंभ होगी। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस तिथि का समापन 19 सितंबर को सुबह 4 बजकर 19 मिनट पर होगा। तत्पश्चात द्वितीया तिथि लग जाएगी। ज्योतिषियों की मानें तो पितृ पक्ष के प्रथम दिवस पर दुर्लभ शिववास योग समेत कई मंगलकारी शुभ संयोग बन रहे हैं। इन योग में पितरों का तर्पण करने से व्यक्ति को अक्षय फल की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही व्यक्ति को पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा। पितृ पक्ष के पहले दिन सुबह 8 बजकर 5 मिनट से शिववास योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का समापन 19 सितंबर को सुबह 4 बजकर 19 मिनट पर होगा। अर्थात संपूर्ण दिवस यह योग रहेगा। माना जाता है कि इस योग के दौरान देवों के देव महादेव कैलाश पर मां गौरी के साथ विराजमान रहेंगे। इस दौरान पितरों का तर्पण करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पितृ पक्ष का समापन 2 अक्टूबर बुधवार को अमावस्या के दिन होगा। उस दिन श्राद्ध की अमावस्या होगी।
4 घंटे 6 मिनट रहेगी चंद्रग्रहण की अवधि
चंद्रग्रहण आज सुबह 6 बजकर 11 मिनट से प्रारंभ से प्रारंभ होगा। चंद्रग्रहण 10 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। इस तरह से चंद्रग्रहण की अवधि 4 घंटे 6 मिनट रहेगी। चूंकि यह चंद्रग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए यहां सूतक भी मान्य नहीं है। बगैर किसी बाधा सामान्य दिनों की तरह पूजा-अर्चना की जा सकेगी।
पूर्वाभाद्रपद और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का भी संयोग
अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर बव, बालव और कौलव करण के योग बन रहे हैं। इन योग में पितरों का तर्पण कर सकते हैं। इसके साथ ही पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है। इन शुभ योग में पितरों का तर्पण करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होगी। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से 3 बजकर 6 मिनट तक रहेगा। गोधूलि मुहूर्त शाम 6 बजकर 22 मिनट से 6 बजकर 46 मिनट तक तथा निशिता मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा।
https://vartahr.com/raipur-lunar-ecl…-of-pitru-paksha/