Airforce
- स्क्वाड्रन में शामिल पहली महिला पायलट बनीं स्क्वाड्रन लीडर मोहना
- तेजस की स्क्वाड्रन को ’18 फ्लाइंग बुलेट’ के नाम से जाना जाता है
- वायुसेना ने इनकी तैनाती गुजरात सेक्टर के तहत आने वाले नलिया एयरबेस पर
Airforce : नई दिल्ली। स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह देश में निर्मित पहले हल्के युद्धक विमान तेजस (एलसीए) की स्क्वाड्रन में शामिल पहली महिला पायलट बन गई हैं। तेजस की स्क्वाड्रन को ’18 फ्लाइंग बुलेट’ के नाम से जाना जाता है। वायुसेना ने इनकी तैनाती गुजरात सेक्टर के तहत आने वाले नलिया एयरबेस पर की है। यहां बता दें कि इससे पहले मोहना के नाम भारत की तीन पहली महिला फाइटर पायलट के समूह में शामिल होने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी है। उनकी उपस्थिति से भारतीय वायुसेना की लैगिंग समानता को लेकर बनी हुई प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित होती है।
उप सेनाप्रमुखों की उड़ान का रही हिस्सा
मोहना सिंह ने हाल ही में जोधपुर एयरबेस पर संपन्न हुई देश की पहली अंतरराष्ट्रीय एक्सरसाइज तरंग शक्ति-24 में भी भाग लिया था। इस दौरान वह तीनों सशस्त्र सेनाप्रमुखों की पहली ऐतिहासिक हवाई उड़ान में भी शामिल थीं। इसमें वह सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को उड़ान के बारे जानकारी के साथ मदद करते हुए नजर आई थी। गौरतलब है कि मोहना सिंह के साथ देश की पहली तीन महिला लड़ाकू विमान पायलटों के समूह में शामिल स्क्वाड्रन लीडर भावना कांत और अवनी चतुर्वेदी वर्तमान में पश्चिमी सीमा केक्षेत्र में सुखोई विमानों की स्क्वाड्रन में तैनात हैं। वहीं, तेजस से पहले स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह मिग लड़ाकू विमान के बेड़े में शामिल थी। वर्ष 2016 में केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को लड़ाकू विंग में शामिल करने के निर्णय के बाद से लेकर अब तक वायुसेना में करीब 20 महिला पायलट शामिल हो चुकी हैं।
https://vartahr.com/airforce-mona-si…fighter-aircraft/