Rohtak
- -हवन यज्ञ कर भंडारा भी लगाया
- -मिट्टी के इको फ्रेंडली गणपति जी बनाए गए
- -मधुर भजनों से वातावरण भक्ति मय हो गया
Rohtak : रोहतक। सुभाष नगर के सनातन धर्म हनुमान मंदिर में बाल गोपाल युवा समिति द्वारा सुभाष नगर निवासियों के सहयोग से आयोजित 14वें गणपति महोत्सव के समापन पर हवन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। बाल गोपाल युवा समिति के सदस्य योगी अरोड़ा ने बताया कि 14वें गणपति महोत्सव के समापन के अवसर पर मंदिर में हवन यज्ञ के साथ-साथ मिट्टी के इको फ्रेंडली गणपति जी की शोभा यात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा हर वर्ष मिट्टी के इको फ्रेंडली गणपति जी की स्थापना और विसर्जन किया जाता है। इस दौरान मधुर भजनों से वातावरण भक्ति मय हो गया। सुभाष नगर के नेताजी सुभाष पार्क में एक बड़े टप में पानी भरकर और फूलों से भरकर मंत्र उच्चारण के साथ गणपति जी का विसर्जन किया गया इस दौरान भक्तों द्वारा गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाए गए और पानी और मिट्टी को भक्तों में वितरित किया गया और बाकी बचे हुए पानी से पार्क के पेड़ पौधों की सिंचाई की गई इस दौरान मंदिर में बाल गोपाल युवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया भंडारा जतिन बत्रा के सहयोग से दिया गया!
https://vartahr.com/rohtak-processio…stival-in-rohtak/