• Wed. Oct 15th, 2025

Rohtak news : वैदिक सेवा ट्रस्ट ने मनाया 10वां गणेश महोत्सव

मॉडल टाउन के कम्युनिटी सेंटर में 10ंवें गणेश महोत्सव के दौरान।मॉडल टाउन के कम्युनिटी सेंटर में 10ंवें गणेश महोत्सव के दौरान।

Rohtak news

  • -साक्षी चोपड़ा ने गया गणपति जी पधारो हमारे अंगना
  • -मेरे शीश के दानी का डंका सारे संसार में बाजे
  • -हारे का सहारा है मेरा श्याम भजनों पर झूमे भक्तजन

Rohtak news : रोहतक। वैदिक सेवा ट्रस्ट द्वारा मॉडल टाउन के कम्युनिटी सेंटर में 10वें गणेश महोत्सव का अयोजन किया गया। इस दौरान भजन गायिका साक्षी चोपड़ा द्वारा गणपति पधारो हमारे अंगना…. मेरे शीश के दानी का डंका सारे संसार में बाजे…. और देश भक्ति से सरोबार ये देश है वीर जवानों का अलबेलो का मस्तानों का….और हारे का सहारा है मेरा श्याम भजनों पर भक्त झूमने पर मजबूर हो गए। कथाव्यास आचार्य देव कृष्ण शास्त्री जी ने बताया कि आज के मुख्य यजमान योगेश बंसल, हरी ओम मित्तल, गिरिश हैप्पी गुलाटी रहे। उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में भजन गायिका संगीता राठौड़ द्वारा मधुर भजनों से गणपति जी का गुणगान किया जाएगा।

भजन गायिका ने भजनों पर भक्तों को झूमने पर किया मजबूर।
भजन गायिका ने भजनों पर भक्तों को झूमने पर किया मजबूर।

पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया

पर्यावरण एवम् जल को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए वैदिक सेवा ट्रस्ट मॉडल टाउन रोहतक द्वारा मिट्टी के ईको फ्रेंडली गणपति स्थापित किए गए हैं इस दौरान रोज सुबह शाम आरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा और 17 सितंबर को हवन यज्ञ के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी और एक बड़े टप में गणपति जी का विसर्जन किया जाएगा और मिट्टी और जल को भक्तों को वितरित किया जाएगा। ताकि घर की क्यारी में पौधे लगा सकें और जल और पर्यावरण शुद्ध रहे। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

https://vartahr.com/rohtak-news-vedi…-ganesh-mahotsav/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *