Elections
- हरियाणा व जम्मू कश्मीर के चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका
- दो ट्राली बैगों से 1.56 करोड़ कीमत का 02 किलो सोने के आभूषण
Elections : नई दिल्ली। हरियाणा व जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए रेल माध्यम से अवैध रूप से ले जाने वाली नकदी, सोना,चांदी व अन्य सामग्री पकड़कर रेलव सुरक्षा बल ने बड़ी सफलता हासिल की है। रेलवे सुरक्षा बल के सघन अभियान के दौरान नई दिल्ली, अम्बाला व बठिंडा रेलवे स्टेशनों पर 5,74,61,114 रुपये कीमत की की अवैध सामग्री व नकदी की रिकार्ड जब्ती की गई। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल ने हरियाणा एवं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रेल माध्यम से अवैध सोना, चाँदी, शराब इत्यादि प्रतिबधित सामान व नकदी के परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत हेतु रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक निर्देशानुसार उत्तर रेलवे में महानिरीक्षक पर्यवेक्षण में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कई स्टेशनों पर कार्रवाई
उत्तर रेलवे के नई दिल्ली, अम्बाला व बठिंडा स्टेशनों पर सघन तलाशी अभियान चलाकर 5.75 करोड़ रुपये कीमत की अवैध सामग्री व नकदी की अभूतपूर्व जब्ती की गई। रेलवे सुरक्षा बल अंबाला कैंट के प्रभारी निरीक्षक जावेद खान के नेतृत्व में पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से चैकिंग के दौरान दो ट्राली बैगों से 1.56 करोड़ रुपये कीमत का 02 किलोग्राम सोने के आभूषण और अन्य आर्टिफिशियल ज्वेलरी तथा पांच लाख रुपये कीनकदी बरामद की गई। बरामद हुए आभूषणों व नकदी के संबंध में अग्रिम कार्यवाही इनकम टैक्स विभाग व इलेक्शन कमेटी, अंबाला द्वारा की जा रही है।
12 लैपटाप भी मिले
रेलवे सुरक्षा बल, बठिंडा द्वारा गाडी संख्या बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के के जनरल कोच की चैकिंग के दौरान छह व्यक्तियों से 16,01,499 रुपये की कीमत के 12 लैपटाप व अन्य विद्युतीय सामान बरामद किया गया। इसके संबध में सेल्स टैक्स व आयकर विभाग को सूचित किया गया है एवं उक्त छह व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चार करोड़ का सामान
उत्तर रेलवे के महानिरीक्षक अम्बिका नाथ मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सचिन भालोदे, मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणी, सहायक सुरक्षा आयुक्त/मुख्यालय दिल्ली मंडल डी.के. चौहान, सहायक सुरक्षा आयुक्त, नई दिल्ली महेश सैनी, नई दिल्ली रेसुब प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, निरीक्षक संदीप कुमार व सुश्री सोनिया की टीम पूर्वा एक्सप्रेस, मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस व पश्चिम एक्सप्रेस के पार्सल वैन से 24 नग जब्त किए गए। इन नगो में 36,70,260 रुपये कीमत की 498 ग्राम सोने की बार, 2,79,56,995 रुपये कीमत की 365.704 किग्रा चांदी तथा 85,72,360 रूपये की नकदी समेत कुल 4,01,99,615 रुपये की सामग्री जब्त की है। बरामद की गई यह नकदी व सामग्री अवैध रुप से चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है।