JJP
- -दुष्यंत ने चंद्रशेखर आजाद से मिलाया हाथ
- -जेजेपी 70 तथा आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
- -प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
JJP : नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अब सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के साथ गठबंधन किया है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से जेजेपी 70 तथा आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने की घोषणा की। चौटाला और चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह गठबंधन हरियाणा को मजबूती से आगे लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की लड़ाई को लडेंगे और जननायक चौधरी देवीलाल व मान्यवर कांशीराम के सपनों को साकार करेंगे।
पार्टी बचाने की जद्दोजहद
लोकसभा चुनाव से पहले तक भाजपा के साथ सरकार में शामिल रही जेजेपी के सामने आगामी विधानसभा चुनाव में कई मोर्चों पर चुनौती पेश आ रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पार्टी अपना अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद से गुजर रही है। पिछले कुछ दिनों में जेजेपी के कई विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। पार्टी का किसान वोट बैंक अब दूर हो चुका है। लोकसभा चुनाव में जेजेपी के उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाए। यही वजह है कि अब जेजेपी को चंद्रशेखर से हाथ मिलाना पड़ा है और सच्चाई ये है कि आजाद समाज पार्टी का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं है। चौटाला ने कहा कि चंद्रशेखर के आने से हम और मजबूत हुए हैं। लोकसभा और विधानसभा के मुद्दे अलग होते हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में जनता भाजपा को अच्छे से जान गई है। दुष्यंत ने कहा कि एंटी इन्कंबेंसी के कारण सीएम को बदलना पड़ा। हम भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उन्होंने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। दोनों पार्टियों ने कहा कि वे इस बार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।
36 बिरादरी को साथ में लेकर काम करेंगे
दुष्यंत ने कहा कि इस बार हम 36 बिरादरी को साथ में लेकर काम करेंगे। हम किसानों, युवाओं, महिलाओं की आवाज बनकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में हम संयुक्त रूप से 90 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 70 सीट पर जेजेपी चुनाव लड़ने जा रही है और 20 सीटों पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन किसानों के लिए बहुत ही खास है। हमारी कोशिश रहेगी कि किसानों को उनका हक कैसे दिलाया जाए। चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने कभी भी किसान आंदोलन का विरोध नहीं किया और न ही जेजेपी कृषि कानूनों के समर्थन में थी बल्कि जेजेपी कार्यकर्ता ने तो आंदोलनकारियों का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सरकार में रहते किसानों को खुशहाल बनाने के लिए अनेक काम किए और अपने अधिकतर चुनावों वादों को पूरा किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की 14 फसलें एमएसपी पर खरीदी गई और दो दिन में सीधा खातों में भुगतान हुआ। आजाद ने कहा कि हमारा प्रयास हरियाणा को आगे बढ़ाना है, क्योंकि हरियाणा और शक्तिशाली होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेजेपी और एएसपी का गठबंधन एक और एक ग्यारह की ताकत है।
https://vartahr.com/jjp-jjp-and-asp-…s-together-in-ha/