Electro
- _ईएचएमसी के चेयरमैन डॉ खनगवाल की अध्यक्षता में हुए बैठक के बाद घोषणा
- _ इलेक्ट्रो होम्योपैथी में हर बीमारी का इलाज फिर भी मान्यता क्यों नहीं दे रही सरकार
- – हमारा मांगपत्र अपने घोषणापत्र में शामिल करें दल, हम साथ देने को तैयार
Electro : चंडीगढ़। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल(EHMC-HR) हरियाणा के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक हरियाणा निवास चंडीगढ़ में हुई। विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस अहम बैठक में EHMC के पदाधिकारियों ने भाग लिया और आगामी रणनीति पर मंथन किया। बैठक के बाद EHMC चैयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर विधानसभा चुनाव में उसी दल का साथ देंगे जो इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाएग और उनकी मांगें पूरी करेगा। बता दें कि प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के करीब 20,000 से 25000 डॉक्टर हैं। सभी ने एकमत से फैसला किया है कि जो दल हमारी मांगे पूरी नहीं करेगा। हम उसका बहिष्कार करेंगे। इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर वर्ष 2017 से प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार ने उनकी कुछ नहीं सुनी, सिर्फ आश्वासन ही दिए हैं। ऐसे में अब इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
यह बोले डॉ. खनगवाल
डॉ खनगवाल ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी में हर बीमारी का इलाज संभव है फिर प्रदेश सरकार इसे मान्यता क्यों नहीं दे रही, जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दी जा चुकी है। बैठक में EHMC चैयरमैन डॉ विनोद खनगवाल, Vice chairman डॉ. विनोद तोबरिया, डॉ. नारायण तेवतिया , चैयरमैन AAMC INDIA डॉ. महीपाल सिंह, डॉ. लाल चंद गुप्त, डॉ. अमित , डॉ. सोहन लाल, डॉ. नीरज , डॉ. चौहान डॉ. सन्जु वर्मा, डॉ. विजय इत्यादि ने हिस्सा लिया ।
हमारा मांगपत्र अपने घोषणापत्र में शामिल करें दल
मीटिंग में इलेक्ट्रो होम्योपैथी द्वारा आज तक किए गए प्रयासों की सराहना की गई और स्वरसम्मत्ति से ये निर्णय लिया गया हमारी संख्या राज्य के 20000-25000 है। हमारे डॉक्टर्स पूरे राज्य में चिकित्सा सेवा दे रहे हें। प्रत्येक डॉक्टर का 100 से 500 व्यक्तियों के साथ मेलजोल अवश्य होता है। सभी डॉक्टर्स व काउंसिल के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि जैसा कि राजनैतिक दलों का घोषणा पत्र तैयार करने का समय है। तत्परता से सभी दलों से बातचीत करनी होगी और जो ये राजनैतिक दल हमारी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को मान्यता देने का वादा करेगा, हमारे 20000- 25000 डॉक्टर्स अपने परिवार व सहयोगियों के साथ इस दल विशेष को समर्थन देंगे। इस निर्णय को सभी उपस्थित डॉक्टर्स ने सही मानते हुए अपनी सहमति प्रदान की और चैयरमैन का धन्यवाद करते हुए मीटिंग का समापन किया गया। Electro
https://vartahr.com/electro-big-anno…ectro-homeopathy/