- Wrestler
- हरियाणा की स्टार पहलवान को नहीं मिलेगा रजत पदक
Wrestler : पेरिस। हरियाणा की स्टार पहलवान विनेश फोगाट की अपील खेल पंचाट (सीएएस) ने खारिज कर दी। अब इस पहलवान को पेरिस ओलंपिक का रजत पदक नहीं मिलेगा। दरअसल विनेश ने ओलंपिक फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ अपील खेल पंचाट (सीएएस) में दायर की थी जिसे बुधवार रात को खारिज कर दिया गया। आईओए ने इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 29 वर्ष की विनेश को महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया था, क्योंकि उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था। फैसला सुनाने के लिए समय सीमा 16 अगस्त तय की गई थी, लेकिन एक पंक्ति के बयान में यह फैसला 14 अगस्त को ही आ गया।
यह कहा पंचाट ने
खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग ने यह फैसला दिया है, विनेश फोगाट द्वारा 7 अगस्त 2024 को की गई अपील खारिज की जाती है। विनेश ने क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज के साथ संयुक्त रूप से रजत पदक दिए जाने की मांग की थी। वह विनेश से सेमीफाइनल हार गई थी, लेकिन विनेश को अयोग्य करार दिए जाने के बाद वह फाइनल में पहुंची और हार गई।
यह बोली पीटी उषा
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने खिलाड़ियों के ‘मनोवैज्ञानिक और शारीरिक तनाव’ को समझने में नाकाम ‘अमानवीय नियमों ‘ की आलोचना की है। एक बयान में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, ‘पहलवान विनेश फोगाट की युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाफ दायर अपील पर खेल पंचाट के एकमात्र पंच के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं।’
खाली हाथ लौटेगी विनेश
अब विनेश फोगाट शनिवार को खाली हाथ भारत लौटेगी। आईओए ने कहा कि वह कानूनी विकल्प तलाशेगा, लेकिन फिलहाल मामला खत्म लग रहा है। अयोग्य करार दिये जाने के बाद टूट चुकी विनेश ने सोशल मीडिया के जरिये कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था। आईओए ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में अस्पष्ट नियमों और उनकी व्याख्याओं को लेकर कड़ी आलोचना की है।
https://vartahr.com/wrestler-vineshs…d-in-arbitration/