• Thu. Nov 21st, 2024

HSSC : ग्रुप 56 और 57 के पदों के लिए लिखित परीक्षा 17 व 18 अगस्त को

HSSC ExamHSSC Exam

HSSC

  • छह जिलों में बनाए परीक्षा केंद्र, 45,000 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
  • हरियाणा रोडवेज बसों मे होगी फ्री यात्रा करने की सुविधा

HSSC चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बुधवार को कहा कि ग्रुप-56 और 57 के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 और 18 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा के लिए 6 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर करीब 45,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आयोग का उद्देश्य है कि सभी भर्तियां पारदर्शिता एवं समानता के सिद्धांत पर हों।

नोडल अधिकारी नियुक्त

सभी 6 जिलों के पुलिस व जिला प्रशासन के नोडल अधिकारियों की बैठक 16 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पंचकूला के सेक्टर-2 स्थित कार्यालय में बुलाई गई है। 16 अगस्त को ही दोपहर 1 बजे परीक्षा केंद्रों के लिए नामित जिलों के अधिकारियों की बैठक जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में हर जिले में आयोग का एक-एक सदस्य भी उपस्थित रहेगा।

अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग होगी

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग होगी और बायो मैट्रिक से ही उनका प्रवेश होगा। साथ में ही इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे प्रवेश के समय मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हिडेन कैमरा व अन्य उपकरण न लेकर आएं।

महिला अभ्यर्थियों के लिए ये निर्देश

महिला अभ्यार्थी कानों की बाली, नोज पिन व अन्य ज्वेलरी पहन कर न आएं। हमारा लक्ष्य पुख्ता प्रबंधों के साथ नकल रहित परीक्षा का आयोजन करना है। परीक्षा के दौरान जो अभ्यार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करता मिलेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग आयोग के पंचकूला मुख्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी कैमरों के साथ की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए हरियाणा परिवहन की बसों मे निशुल्क यात्रा की सुविधा की गई है।

https://vartahr.com/hsscwritten-exam…-and-18th-august/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *