• Fri. Nov 22nd, 2024

Skill Training : सक्षम युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बढ़ा, 10,000 को कौशल प्रशिक्षण मिलेगा

cm nayab singhcm nayab singh

Skill Training

  • अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम ने किया तीन योजनाओं का शुभारंभ
  • ड्रोन दीदी, कॉन्ट्रेक्टर सक्षम युवा व आईटी सक्षम युवाओं को मिलेंगे मौके
  • सैनी बोले, युवाओं की लोकतंत्र में जितनी ज्यादा भागीदारी, उतना देश मजबूत

अगस्त यह भत्ता मिलेगा

शिक्षा               राशि

  1. 12वीं पास        1200 रुपये
  2. स्नातक        2000 रुपये
  3. स्नातकोतर 3500 रुपये
    (प्रदेश के 2.61 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा।)

 

Skill Training  : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं और महिलाओं के लिए 3 अहम योजनाओं का शुभारंभ किया। इन योजनाओं में ड्रोन दीदी, कॉन्ट्रेक्टर सक्षम युवा और आईटी सक्षम युवा योजना शमिल हैं। प्रदेश सरकार अब ड्रोन व उपकरणों को खरीदने के लिए एसएचजी को 80 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपये की सब्सिडी देगी। कॉन्ट्रेक्टर सक्षम युवा योजना के तहत इंजीनियरिंग की डिग्री व डिप्लोमा करने वाले 10,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इसके अलावा सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान भी सीएम नायब सिंह सैनी किया।

नमो ड्रोन दीदी योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि नमो ड्रोन दीदी योजना राज्य में लागू की गई है। इसके तहत 2025 तक 500 महिलाओं व स्वयं सहायता समूह की 5,000 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा। ड्रोन व उपकरणों को खरीदने के लिए एसएचजी को 80 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की। इस कार्य पर लगभग 54 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

कॉन्ट्रेक्टर सक्षम युवा योजना

कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना के तहत इंजीनियरिंग की डिग्री व डिप्लोमा करने वाले 10,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे कॉन्ट्रेक्टर बन सकें। इन युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद उन्हें एक साल के लिए 3 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण मुहैया करवाया जाएगा। ऐसे युवा पंचायती राज संस्थाओं और निकायों में 25 लाख रुपये तक के ठेके ले सकेंगे।

सक्षम युवा योजना

सीएम ने कहा कि आईटी सक्षम योजना के तहत आईटी क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए स्किल यूनिवर्सिटी द्वारा नेटवर्किंग, मोबाइल आदि तकनीकी क्षेत्र में पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे, जिससे युवाओं को विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की। अगस्त से अब 12वीं पास युवाओं को 900 से 1200 रुपये, स्नातक को 1500 से 2000 रुपये और स्नातकोतर को 3000 से बढ़ाकर 3500 रुपये की राशि दी जाएगी। इस घोषणा से प्रदेश के 2 लाख 61 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा।

गरीब परिवारों के छात्रों को दिए चेक
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रवृित्त योजना के तहत 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक लेने वाले गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपये के चेक प्रदान किए। स्किल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा प्रदेश के युवाओं को कौशल के प्रति जागरूक एवं सचेत करने का कार्य करेगी।

हर युवा को 2030 तक हुनरमंद बनाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कई बदलाव किए गए हैं। तकनीकी संस्थानों को उद्योगों के साथ जोड़ा है, इनमें कौशल को बढ़ावा दिया गया है, ताकि 2030 तक राज्य के हर युवा को हुनरमंद बनाया जा सके।

https://vartahr.com/skill-training-u…t-skill-training/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *